![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-weather_news_gorakhpur_21924924.jpg)
RGA न्यूज़
पिछले 24 घंटे में जिले में 36 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस मानसून सीजन में इंद्रदेव मेहरबान हैं
गोरखपुर में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई।
गोरखपुर, पिछले 24 घंटे में जिले में 36 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस मानसून सीजन में इंद्रदेव मेहरबान हैं। अब तक औसत के सामेक्ष चार फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि है आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार को जिले में आधे से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता हैं
जून में हुई सर्वाधिक बारिश
इस मानसूनी सीजन के प्रथम माह जून में अब तक सर्वाधिक बारिश हुई है। जून में औसत के सापेक्ष 62 फीसद अधिक वर्षा हुई है। जून माह का बारिश का औसत 165 मिलीमीटर है। इसके सापेक्ष 301 मिलीमीटर बारिश हुई। जुलाई माह में बारिश का औसत 353.4 मिलीमीटर है। जबकि जुलाई उससे 18 फीसद अधिक 452 मिलीमीटर बारिश हुई। अगस्त की स्थिति औसत की तुलना में अच्छी नहीं है। इस माह औसत से 31 फीसद कम बारिश हुई है। अगस्त माह में 11 अगस्त तक का औसत 125.3 मिलीमीटर का है। इसके सापेक्ष अब तक सिर्फ 86.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, लेकिन अभी इस माह में करीब 19 दिन शेष हैं। आगे बारिश की अच्छी संभावना है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते गोरखपुर व आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। यह स्थिति अभी शुक्रवार तक बनी रहेगी। बता दें बीते एक जून से 11 अगस्त तक औसत वर्षा 703.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 728.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
सयाने औसत वास्तविक वर्षा
जून 165 301
जुलाई 353.4 452
1 अगस्त से 11 अगस्त तक 125.3 86.2
वर्षा- मिलीमीटर में
झमाझम बारिश 4 डिग्री तापमान
गुरुवार को दिन में झमाझम बारिश के चलते पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।