![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_08_2021-jio_phone_21927620.jpg)
RGA news
Free 4G Phone अगर आप औसतन हर माह से 300 से 400 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो दो साल के रिजार्ज का अधिकतम खर्च करीब 9600 रुपये होगा। ऐसे में अगर आपको सिंगल रिचार्ज प्लान के साथमुफ्त 4G फोन मिल जाए तो क्या कहेंगे?
Jio की तरफ से मुफ्त 4G ऑफर निकाला गया है।
नई दिल्ली। Free 4G Phone : मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन खरीदना आसान हो गया है। लेकिन हर महंगा रिचार्ज करना महंगा हो रहा है, क्योंकि लोग डेली ज्यादा डेटा खर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप औसतन हर माह से 300 से 400 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो दो साल के रिजार्ज का अधिकतम खर्च करीब 9,600 रुपये होगा। ऐसे में अगर आपको रिचार्ज के साथ ही मुफ्त 4G फोन मिल जाए, तो क्या कहेंगे? जी हां, आप सही सुन रहे हैं। दरअसल टेलिकॉम कंपनी Reliance jio की तरफ से सिंगल रिचार्ज प्लान पर मुफ्त 4G फोन दिया जा रहा है। जिसमें आप मात्र 1,999 रुपये के रिचार्ज प्लान में फ्री फोन और दो साल का रिचार्ज हासिल कर पाएंगे।
कहां से मिलेगा ऑफर
Jio रिचार्ज प्लान को एक्सक्लूसिव Jio वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां से ग्राहक इसे एक्सेस कर सकते हैं।Jio की तरफ से फ्री मोबाइल ऑफर के साथ दो रिचार्ज प्लान को लिस्ट किया गाय है। इसमें से एक प्लान 1,999 रुपये और दूसरा 1499 रुपये में आता है। इन दोनों रिचार्ज प्लान पर मुफ्त Jio Phone दिया जा रहा है। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरिड ऑफर है। ऐसे में इसका जल्द से जल्द फायदा उठाया जा सकता है।
Jio 1999 प्लान
Jio के 1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान दो साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में मुफ्त Jio Phone दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग और 48GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस ऐप में Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा