माधुरी दिक्षित का हरा लंहगा हो रहा है वायरल, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Madhuri Dixit Nene Lehenga बॉलीवुड की इस धक-धक गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपने इस कमाल के लुक को शेयर करते हुए लिखा ,DD3 के सेट पर वापसी ,LoofForTheDay। उनकी यह ड्रेस डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के क्लेक्शन से थी

माधुरी दिक्षित का हरा लंहगा हो रहा है वायरल, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, : एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को गुडबाय कर दिया था, हालांकि, उन्होंने पर्दे पर एक बार फिर ज़ोरदार एंट्री की। आजकल वह डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज देखी जा सकती हैं। हाल ही में माधुरी ने इस टीवी शो के सेट पर अपना लुक ऑफ द डे का खुलासा किया। माधुरी दीक्षित मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पारंपरिक लहंगे में नज़र आईं। ये हरे रंग का लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था।

बॉलीवुड की इस धक-धक गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपने इस कमाल के लुक को शेयर करते हुए लिखा, "#DD3 के सेट पर वापसी #LoofForTheDay।" उनकी यह ड्रेस डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के क्लेक्शन से थी। डिज़ाइनर अमित अपने फ्यूचरिस्टिक फैशन और टाइमलेस डिज़ाइन्स के लिए जाने जाते हैं।

लहंगे की कीमत उड़ा देगी होश

इसमें कोई शक़ नहीं कि माधुरी इस लंहगे में बेहद एलीगेंट और ज़बरदस्त लग रही हैं। ये लहंगा मॉडर्न डिज़ाइन के साथ किसी भी ओकेज़न के लिए बेस्ट है। लेकिन इस लहंगे की कीमत आपके होश उड़ा देगी। इस लहंगे की कीमत 2 लाख रुपए है।

माधुरी ने फ्लोई लहंगे के साथ हाथ से कशीदाकारी किया हुआ लेस ब्लाउज और ड्रेप को स्टाइल किया था। यह ट्यूल लहंगा पेस्टल ग्रीन शेड में है, जिसे गहरे हरे और चांदी की लेस से सजाया गया है। ब्लाउज़ की नेकलाइन प्लंजिंग स्वीटहार्ट शेप में है, स्लीवलेस स्ट्रेप्स और डिटेल्ड हेम।

माधुरी ने इस लहंगे के साथ कई सारी चूड़ियां, स्टेटमेंट रिग और शेंडलियर-ड्रॉप इयररिंग्ज़ को मैच किया था। उनके बालों को मेस्सी बन का लुक दिय

अगर आप भी इस लहंगे में दिलचस्पी रखते हैं, तो हम आपके लिए लाएं हैं इस लहंगे के सारी डिटेल्स। यह लंहगा अमित अग्रवाल के यूफोर कलेक्शन से है और उनकी वेबसाइट पर 1,95,000 रुपए में उपलब्ध है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.