![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_08_2021-raid_news_21927039.jpg)
RGA न्यूज़
तुर्कपट्टी क्षेत्र के खिरिया में संचालित ओम ट्रेडर्स फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी की। इस दौरान भारी मात्रा में बैग में पैक आटा भी बरामद हुआ। टीम ने फ्लोर मिल को आटा-चक्की समेत सहित सील कर दिया है
गोरखपुर, कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरिया में संचालित ओम ट्रेडर्स फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी की। इस दौरान भारी मात्रा में बैग में पैक आटा भी बरामद हुआ। टीम ने फ्लोर मिल को आटा-चक्की समेत सहित सील कर दिया है। दोपहर दो बजे अभिहित अधिकारी मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान मौके पर चक्की फ्रेश ब्रांड लिखा 44 बोरियों 1980 किग्रा आटा मिला। प्रत्येक बोरी का वजन 45 किग्रा है। इसके अलावा रामभोग ब्रांड 18 बारियों में 450 किग्रा आटा बरामद हुआ। प्रत्येक बोरी 25 किग्रा की रही। टीम ने इसकी अनुमानित लागत 45 हजार रुपये बताई। अधिकारियों ने मौके से आटा का सैंपल लेकर राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा।
चला रहे फ्लोर मिल और आटा चक्की के नाम पर कराया गया पंजीकरण
अभिहित अधिकारी ने बताया कि फ्लोर मिल की क्षमता लगभग छह टन है, लेकिन आटा चक्की के नाम पर पंजीकरण कराया गया है, जबकि इसका लाइसेंस होना चाहिए। टीम ने उत्पादन पर रोक लगाते हुए सील कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तमकुही अमित राणा, खाद्य सुपरवाइजर शैलेश कुमार व स्थानीय पुलिसकर्मी गिरधारी लाल गौतम, विनोद कुमार एवं शैलेश यादव मौजूद रहे। अभिहित अधिकारी ने बताया कि दूसरे ब्रांड के पैकेट में आटा को भरा जा रहा था, जो गलत है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने पर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
अधिकारियों से हुई नोकझोंक
जांच के दौरान अधिकारियों के साथ कुछ लोगों द्वारा हल्की नोकझोंक की बात भी सामने आई है। मौके पर तुर्कपट्टी थाने के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
व्यापारी ने कबूला, तीन महीने से संचालित है आटा चक्की
व्यापारी शिवधारी मद्धेशिया से बात की गई तो वह कहने लगे कि तीन महीने से यह चक्की संचालित हो रही है। यहां आटा बदला जाता है। आरोप लगाया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विभागीय पोर्टल पर पैसा जमा किया गया है। एक अधिकारी व्यक्तिगत मिलने के लिए बुलाए थे। मैं नहीं गया तो यह कार्रवाई की गई है।