![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_08_2021-rpf_caught_ten_vendors_21934581.jpg)
RGA न्यूज़
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर अवैध रूप से पैंट्रीकार चला रहे थे।चेकिंग दल ने आरपीएफ के साथ मिलकर ट्रेन में छापा मारा और दस वेंडर को अवैध रूप से पैंट्रीकार चलाते हुए पकड़ लिया
चेकिंग दल ने अवध असम और जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में मारा छापा।
मुरादाबाद, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर अवैध रूप से पैंट्रीकार चला रहे थे।चेकिंग दल ने आरपीएफ के साथ मिलकर ट्रेन में छापा मारा और दस वेंडर को अवैध रूप से पैंट्रीकार चलाते हुए पकड़ लिया। चेकिंग दल ने आरपीएफ के साथ मिलकर अवस असम के बाद जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में भी छापा मारा।अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है।
रेलवे प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं हैं, उनमें अवैध वेंडर द्वारा खान-पान बेचा जा रहा है। पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में संचालन अवैध वेंडर द्वारा किया जा रहा है, जो घटिया स्तर के खान-पान की बिक्री करातेे है। इस सूचना के बाद चेकिंग टीम ने स्वतंत्रता दिवस से ट्रेनों की चेकिंग शुरू कर दी। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस के मुरादाबाद पहुंचने पर आरपीएफ व चेकिंग टीम ने पेंट्रीकार व वेंडर की जांच की। जिसमें दस अवैध वेंडर पेंट्रीकार चलाते हुए मिले। केवल पांच वेंडर के पास खान-पान बेचने का अधिकार पत्र था।
चेकिंग टीम ने सोमवार की दोपहर में आनंद विहार से दानापुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में भी छापा मारा। कोच संख्या डी चार में काफी मात्रा में पानी का बोतल व कोल्ड ड्रिंक मिला। साथ ही चार अवैध वेंडर को पकड़ा। खाद्य सामग्री पार्सल गोदाम में जमा कर दिया और चारों अवैध वेंडर को आरपीएफ को सौंप दिया। गिरफ्तार सभी वेंडर बिहार के रहने वाले हैं।चेकिंग टीम में सीएमआइ जेके ठाकुर, सीआइटी विजयंत शर्मा, विशेष कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अब्दुल खलील, सरफराज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।