![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_08_2021-murder_21941330.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में एक महिला की गुरुवार सुबह पति ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में उसके पति पन्ने लाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में पति ने वारदात को अंजाम दिया है।
गोरखपुर में हत्या के बाद रोते परिजन।
गोरखपुर, गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के धर्मपुर के पास रहने वाली महिला गीता की गुरुवार सुबह पति ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में उसके पति पन्ने लाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में पति ने वारदात को अंजाम
यह है मामला
धर्मपुर में किराए के कमरे पर रहने वाले पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। पत्नी गीता बस पति वार की सुबह एक घर में काम करने के लिए जा रही थी इसी दौरान पति ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने जाता उड़ाया तो पति फरार हो गया इसके बाद फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आनन-फानन घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला के हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, आपसी विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया है।
13 साल से किराए पर कमरा लेकर पत्नी के साथ रहता था
मूल रूप से सहजनवां थानाक्षेत्र के पाली गांव का रहने वाला पन्नेलाल 13 वर्षो से धर्मपुर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। जीविका चलाने के लिए वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर तौल का कार्य करता है। उसकी पत्नी गीता देवी उर्फ झिंनकी आसपास के घरों में चौका बर्तन करती थी। शराब पीने आदि पन्नेलाल अक्सर पत्नी व बच्चों को मारता पिटता था। शराब को लेकर पति- पत्नी में लगभग प्रतिदिन विवाद होता रहता था
बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस कर नृशंस हत्या
उधर, पिपराइच क्षेत्र के मटिहनियां सोमाली गांव में बुधवार की रात अपने घर पर माता पिता के साथ छत पर सो रहे 5 वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या कर फेका गया शव गुरुवार दोपहर गन्ने के खेत में पायी गई। बच्चे का हाथ पैर कपड़े से बंधा था व मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया गया था। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी विपिन डांटा एसपी नार्थ, सीओ चौरीचौरा के अलवा कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया ।तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।