कैसे सिंगल मोबाइल फोन में चलाएं दो WhatsApp Account, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

WhatsApp Tips and Tricks अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है। लेकिन दो मोबाइल नंबर पर WhatsApp चलाना चाहते हैं तो हम आपके लिए WhatsApp की एक टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप एक सिंगल मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट चला पा

यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपके पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर हैं और आप दोनों मोबाइल नंबर पर WhatsApp चलाना चाहते हैं, तो वाजिब है आपके पास दो स्मार्टफोन होने चाहिए। लेकिन अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है। लेकिन दो मोबाइल नंबर पर WhatsApp चलाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए WhatsApp की एक टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आये हैं, जिसकी मदद से आप एक सिंगल मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट चला पाएंगे।

कैसे सिंगल मोबाइल नंबर पर चलाएं मल्टी WhatsApp अकाउंट 

  • अपने फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको ऐप्लिकेशन और परमिशन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको यहां ऐप क्लोन का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • ऐप क्लोन में आपको आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन दिखाई देंगी। उसमें से Whatsapp पर क्लिक करें।आपको यहां क्लोन ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे ऑन करते ही WhatsApp का क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब आप इस क्लोन के जरिए दूसरे नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

नोट: अगर आपको सेटिंग सेक्शन में यह फीचर नहीं मिल रहा है, तो सर्च बार पर ऐप क्लोन, डुअल ऐप या ऐप Twin लिखकर सर्च कर सकते हैं। ऐसा करने से आप सीधा ऐप क्लोन फीचर तक पहुंच जाएंगे।

क्लोन फीचर नहीं है, तो क्या करें

अगर आपके मोबाइल में क्लोन फीचर नहीं है, तो भी आप अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर पर मौजूद Parallel Space जैसे क्लोन मेकिंग ऐप का सहारा ले सकते हैं। बता दें कि ये ऐप क्लोन फीचर की तरह काम करते हैं।

गौरतलब है कि WhatsApp की तरफ से जल्द मल्टीपल WhatsApp अकाउंट चलाने की सुविधा दी जाएगी। WhatsApp लंबे वक्त से मल्टी WhatsApp अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.