आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन दो नई खिलाड़ियों को मिला मौका

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाले टेस्ट वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में दो नई खिलाड़ियों को भी पहली बार चुना गया है जिसमें से एक खिलाड़ी को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन दो नई खिलाड़ियों को मिला मौकाभारतीय महिला टीम का एलान हो गया ह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए महिला टीम का चयन किया है। इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली, जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई।

भारतीय टीम तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए 29 अगस्त को आस्ट्रेलिया रवाना होगी। चयनकर्ताओं ने अप्रैल में सीनियर वनडे ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद 27 साल की मेघना और 25 साल की रेणुका को भारतीय टीम में जगह दी है। दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया पहुंचने पर टीम को 14 दिन के क्वारंटाइन से गुजरना होगा।

दायें हाथ की तेज गेंदबाज मेघना ने रेलवे के लिए पांच विकेट चटकाए थे, जबकि रेणुका ने टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के लिए नौ विकेट हासिल किए। बायें हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है, लेकिन प्रिया पूनिया और इंद्राणी राय को बाहर कर दिया गया है। घुटने की चोट से उबरने और कोविड-19 से भी संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

क्या तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में होगा बदलाव, कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा

दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला नार्थ सिडनी ओवल में 19 सितंबर को होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच जंक्शन ओवल में क्रमश: 22 और 24 सितंबर को खेला जाएगा। पर्थ इसके बाद 30 सितंबर से गुलाबी गेंद के एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा, जिसके बाद टी-20 मैच नार्थ सिडनी ओवल में सात, नौ और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

टेस्ट व वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्

IPL 2021: प्रैक्टिस में बड़े-बड़े छक्के लगाने के बाद Dhoni झाड़ियों में गेंद खोजते आए नजर, देखें Video

टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.