RGA news
वहीं करीना भी अपनी सास को मां की तरह ही मानती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर खान की तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि वो करीना को बहू केरूप में प
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की बॉन्डिंग अपनी सास शर्मिला टैगर के साथ बेहद खास है। इस बात का उदाहरण दोनों की सास बहू कई मौकों पर दे चुकी हैं। कई इंटरव्यूज में शर्मिला टौगोर अपनी बहू की तारीफ करती नजर आ चुकी हैं। वहीं करीना भी अपनी सास को मां की तरह ही मानती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर खान की तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि वो करीना को बहू के रूप में पाकर बेहद खुश
दरअसल हाल ही में शर्मिला टौगोर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान शर्मिला ने अपने और करीना के रिश्ते को लेकर बात की। शर्मिला ने बताया कि, 'मुझे करीना से बहुत लगाव है। उनकी सबसे खास बात यह है कि वो बहुत शांत हैं उनमें बहुत ठहराव है। मैंने उन्हें उनके स्टाफ से, हेयरड्रेसर और डिजाइनर्स से बात करते हुए देखा है। कभी-कभी जब हमें जल्दी में जाना होता है तो मैं अपने हेयरड्रेसर पर झपट पड़ती हूं कि जल्दी करो, लेकिन करीना नहीं।
आगे करीना की तारीफ करते हुए शर्मिला कहती हैं, 'मुझे करीना की ये बात बहुत पसंद है कि उनमें बहुत धैर्य है। करीना की मौजूदगी मुझे सुकून देती है। वो कभी भी अपनी तुलना किसी से नहीं करती हैं। वो अपना काम खुद करती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं वो मुझसे कहती हैं मैं आपकी बेटी जैसी हूं। मैं कहती हूं हां आप हो।'
बता दें कि कुछ समय पहले करीना कपूर खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में सास शर्मिला टैगोर की जमकर तारीफ की थी। करीना ने शर्मिला की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें बहुत फक्र महसूस होता है कि वो ऐसी लेजेंड्री एक्ट्रेस की बहू हैं। इसके साथ ही करीना ने कहा था कि, 'वह बहुत कमाल की हैं, ऐसी महिला जिन्होंने कभी इंडस्ट्री पर राज किया है। मैं किस्तमवाली हूं कि उन्हें उतना गहराई तक जान सकी हूं, वो बहुत शालीन हैं, प्यारी हैं, केयरिंग हैं। वो ऐसी हैं कि हमेशा अपने बच्चों ही नहीं अपने नाती- पोतों के लिए भी मौजूद रहती हैं, इतना ही नहीं अपनी बहू के लिए भी वह हमेशा मौजूद होती हैं।'