![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
गाजियाबाद: RGA न्यूज
दिल्ली की तर्ज पर अब संभागीय परिवहन विभाग वीआइपी नंबरों की नीलामी शुरू करने जा रहा है। नए वित्तीय वर्ष से पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था को बंद कर नीलामी प्रक्रिया के तहत नंबर आवंटित किए जाएंगे। इससे विभाग के राजस्व में भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी।
गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर संभाग में करीब 350 वीआइपी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। वीआइपी नंबर की फीस जमा करने के बाद विभाग वाहन स्वामी को उसकी पसंद का नंबर आवंटित कर देते हैं लेकिन अप्रैल से नीलामी के तहत ही नंबर आवंटित होंगे। नीलामी में शामिल होने के लिए वाहन स्वामियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सात दिनों की प्रक्रिया में शुरू के चार दिन रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि तीन दिन में नीलामी प्रक्रिया चलेगी। नीलामी से संबंधित नियमों को जल्द ही विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
वीआइपी नंबरों को नीलामी के जरिए आवंटित किया जाएगा। शासन के निर्देशों के बाद इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। नीलामी प्रक्रिया से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
अजय कुमार त्रिपाठी, आरटीओ