![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-double_line_of_roza_sitapur_rail_route_21992652.jpg)
RGA न्यूज़
कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) एसके पाठक ने सीतापुर रेल मार्ग के तीन स्टेशनों के दोहरेे रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की अनुमति शनिवार रात साढ़े आठ बजे दे दी है। मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है।
सीआरएस ने 140 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर किया ट्रायल।
मुरादाबाद, कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) एसके पाठक ने सीतापुर रेल मार्ग के तीन स्टेशनों के दोहरेे रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की अनुमति शनिवार रात साढ़े आठ बजे दे दी है। मंडल रेल प्रशासन ने रात दस बजे के बाद मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है। शनिवार को सीआरएस ने टीम के साथ सुबह से जंगबहादुर गंज से नेरी स्टेशन पर दोहरीकरण का काम का निरीक्षण किया। 25 किलो मीटर रेल मार्ग के निर्माण कार्य, विद्युतीकरण, सिग्नल सिस्टम की बारीकी से निरीक्षण किया। सभी कार्य ठीक मिलेे।
सीआरएस ने नई दोहरीलाइन पर 140 किलो मीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल करने का फैसला लिया। इलेक्ट्रिक इंजन से रात 7.37 बजे ट्रायल शुरू किया। 25 किलो मीटर का सफर 12 मिनट में पूरा कर लिया। जून में रोजा से जंगबहादुर गंज रेलवे स्टेशन का दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है और रोजा से जंगबहादुर गंज तक दोहरीलाइन पर ट्रेनें चल रही है। शनिवार को नेरी स्टेशन पर दोहरी लाइन पर ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिल गई है।
मंडल रेल प्रशासन नई दोहरी लाइन पर रात दस बजे के बाद सौ किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन कर दिया है। अब महोली से सीतापुर तक तीन स्टेशनों पर दोहरी रेल मार्ग का दोहरीकरण शेष बचे हुए हैं। शेष तीन स्टेशनों को दिसंबर तक दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया कि सीआरएस ने निरीक्षण दोहरीलाइन को ठीक पाया और सौ किलो मीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिल गई है।