जलभराव से राहत नहीं, ग्रीन सिटी के नागरिकों ने गंदे पानी में खड़े होकर जताया विरोध

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर की पाश कालोनी ग्रीन सिटी के नागरिकों को जलभराव से राहत नहीं मिल पाई है। कालोनी के नागरिकों ने गंदे पानी में खडे होकर प्रदर्शन किया। कई अन्‍य कालोनी के लोगों ने कलेक्‍ट्रेट में प्रदर्शन किया तथा नगर निगम के अधिकारियों का घेराव किया

गंदे पानी में खडे होकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रीन सिटी के लोग

गोरखपुर, शहर की पाश कालोनी ग्रीन सिटी, सिंघडिय़ा समेत शहर के कई इलाकों में नागरिकों को शनिवार को भी जलभराव से राहत नहीं मिली। ग्रीन सिटी में जलभराव के विरोध में नागरिकों ने गंदे पानी में खड़े होकर नारेबाजी की। इलाके में कई मोहल्लों का पानी आता है लेकिन पंपिंग सेट पर्याप्त न होने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है। देवरिया रोड पर जलभराव से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर भी जताया विरोध

ग्रीन सिटी के संजय सिंह, अनिल सिंह, अजय कुमार पांडेय, उमेश चंद्र श्रीवास्तव आदि ने बताया कि इलाके में तीन फीट से ज्यादा ऊंचाई में जलभराव है। नगर निगम इक्का-दुक्का पंपिंग सेट से पानी निकालने का दिखावा कर रहा है। तीन सितंबर को इलाके के नागरिकों ने पहले बांध का रास्ता जाम किया था और देर रात कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जाता था।

नगर निगम के अफसरों का किया घेराव

राप्तीनगर और बशारतपुर में शनिवार को भी जलभराव से नागरिक परेशान रहे। ओमनगर, गणेशपुरम आदि इलाकों में ज्यादा दिक्कत है। गणेशपुरम पहुंचे नगर निगम के अफसरों का नागरिकों ने घेराव किया।

राप्तीनगर के पार्षद बृजेश सिंह छोटू और बशारतपुर के पार्षद राजेश तिवारी ने कहा कि मोहल्लों से पानी निकालने में नगर निगम की टीम जुटी है। इस दौरान प्रभारी अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, पवन मिश्र, नर्वदेश्वर पांडेय, बीके लाल, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के मद्देनजर शनिवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कई इलाकों का निरीक्षण किया। मोहरीपुर, पश्चिमी संघाई, रामपुर चक, नुरुद्दीन चक आदि इलाकों में पहुंचे नगर आयुक्त ने नागरिकों से बात की। उन्होंने जल्द ही जलभराव से मुक्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए अवर अभियंता विवेकानंद सिंह को दो सड़कें ठीक कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के राप्तीनगर जाने की भी योजना है। इसे देखते हुए चार सितंबर को पूरे दिन राप्तीनगर इलाके का पानी निकालने में नगर निगम के कर्मचारी जुटे रहे

बाढ़ कंट्रोल रूम को दें सूचना

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि जलभराव के लिए नगर निगम और कैंप कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित हो रहा है। इसके प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पवन मिश्र बनाए गए हैं। नागरिक मोबाइल नंबर 7311180314 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.