RGA न्यूज़
दूसरे के खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य साधारण परिवार के हैं। यह गिरोह फोन पर बात किए बिना ही खाते से रुपये निकाल लेता है। बीते दो साल में ठगों का यह गिरोह एक करोड़ से अधिक रुपयों की ठगी कर चुका है।
साइबर ठगों का गिरोह अब बिना मोबाइल फोन पर बात किए ही लोगों को ठग रहा है।
गोरखपुर, खाता धारक से बिना कोई जानकारी लिए ही गोरखपुर का साइबर ठगों का गिरोह खाते से रकम उड़ा देता है। पिछले एक साल में साइबर सेल में ऐसे दो गिरोह को पकड़ा है। गिरोह से जुड़े 25 साइबर अपराधियों का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। इनका नाम सामने आने के बाद गैंग पंजीकृत कराने की तैयारी चल रही है।
गोरखपुर के साइबर अपराधी पूरे देश में करते हैं ठगी
दूसरे के खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य साधारण परिवार के हैं। यह गिरोह फोन पर बात किए बिना ही खाते से रुपये निकाल लेता है। अक्टूबर 2020 में साइबर सेल की टीम ने सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा, महुलानी निवासी कृष्ण नंदन पांडेय, संतकबीरनगर धनघटा के मनोज कुमार यादव, पादरी बाजार के जय शंकर यादव, चरगांवा के नरेंद्र रंजन, खजनी के भगवानपुर निवासी सुधीर पासवान, नंदानगर के उपेंद्र ङ्क्षसह, बिछिया के लल्ला कुमार ङ्क्षसह और कुशीनगर जिले के मुंडेरा लाला निवासी सदानंद श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। यह लोग अपने साथी आरपीएफ कालोनी निवासी अजय कुमार निषाद व बड़हलगंज के जितेंद्र कुमार पांडेय संग मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे।
दो साल में एक करोड़ से अधिक की ठगी
दो साल से सक्रिय गिरोह के सदस्यों ने सैकड़ों लोगों के साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी की थी। 21 जुलाई 2021 को साइबर सेल ने डुप्लीकेट बायोमीट्रिक बनाकर खाते से रकम निकलाने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को पकड़ा। जिनकी पहचान कैंट क्षेत्र के दाउदपुर निवासी राघवेंद्र मिश्रा, मोहरीपुर निवासी सोनू कुमार पासवान, सहजनवां के अचियापार निवासी मुकेश कुमार, जोन्हिया निवासी विकास उर्फ विक्की, तिवारीपुर के जाफरा बाजार निवासी सैय्यद जावेद अली, बड़हलगंज के बुढऩपुरा निवासी शशांक पांडेय, महराजगंज के नौतनवां के पहाड़ी मोहल्ला निवासी दीपेंद्र थापा, नई दिल्ली में रहने वाला नौतनवां के जायसवाल मोहल्ला निवासी सागर जायसवाल, दिल्ली में रहने वाले राहुल राना, तिवारीपुर थाने के सामने रहने वाला अमित कन्नौजिया, उरुवा बाजार के देवापार निवासी आशीष पाठक के रुप हुई। छानबीन में पता चला कि राघवेंद्र मिश्रा और सोनू पासवान गिरोह के सरगना हैं।
जमीन खरीदने व बेचने वालों को बनाते हैं निशाना
बायोमीट्रिक मशीन पर दूसरे का अंगूठा बनाकर नकदी निकालने वाले गिरोह जमीन खरीदने और बेचने वालों को निशाना बनाता है। बैनामा के दौरान स्टांप पर अंगूठे का निशान लिया जाता है। जिसका डिटेल जालसाज भारत सरकार के भू-लेख वेबसाइट के जरिए हासिल करते हैं। अंगूठे का निशान और आधार कार्ड नंबर की मदद से रुपये निकाल लेते हैं। खाते से रकम निकलने के बाद पीडि़त को घटना की जानकारी होती है।
साइबर अपराध को रोकने के लिए जोन के सभी जिलों में छात्रों, व्यापारियों और युवाओं को पुलिस जागरुक कर रही है। लोगों को साइबर अपराधों के बारे में बताया जा रहा है। खाते से रकम निकलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा दें। इसके अलावा अपने आधार कार्ड को लाक भी कर दें।