![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_09_2021-hospital_news1_21997068.jpg)
RGA न्यूज़
सिद्धार्थनगर में पिछले पांच दिन में डेढ़ सौ मरीज वायरल बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 150 मरीज इसकी चपेट में आकर जिला अस्पताल में इलाज करा चुके
गोरखपुर, सिद्धार्थनगर में बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों पर वायरल फीवर कहर बनकर टूट रहा है। पिछले पांच दिन में डेढ़ सौ मरीज वायरल बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक सितंबर से अब तक 150 मरीज इसकी चपेट में आकर जिला अस्पताल में इलाज करा चुके हैं। सर्वाधिक 70 मरीज ओपीडी में आए। चिकित्सकों ने इन्हें दवा दी। अधिकतर मरीजों ने बुखार लगातार बने रहने, ठंड लगने, दवा खाने के बाद भी शरीर में दर्द आदि की शिकायत की
अस्पतालाें में जुटने लगी मरीजों की भारी भीड़
बदलता मौसम लोगों को बीमार बना रहा है। इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ जुटने लगी है। जनवरी से अब तक इलाज के लिए 1058 मरीज आ चुके हैं। इसमें हाई फीवर के 170 मरीज मिले थे। घंटों बाद चिकित्सक को दिखाने की बारी आ रही है। संयुक्त जिला अस्पताल में ओपीडी में 12 सौ प्रतिदिन पहुंच चुकी है। सर्वाधिक मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं। चिकित्सकीय जांच में अधिकतर को वायरल फीवर का संक्रमण होना पाया जा रहा है। जिला अस्पताल के ओपीडी के कक्ष चार में 123 मरीज इलाज करा चुके थे। इनमें से 48 में वायरल फीवर के लक्षण पाए गए हैं। चिकित्सक इन्हें दवा खाने के साथ चार से पांच दिन आराम करने की सलाह दे रहे हैं।
यह हो रही समस्या
बुखार से पीड़ित मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर दर्द, कमजोरी आदि की शिकायत हो रही है। एक-दो दिन दवा खाने के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि पांच से सात दिन दवा खाने पर इससे आराम मिल रहा है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय कुमार का कहना है कि इस वक्त बुखार से पीड़ित होकर आने वालों में वायरल फीवर की शिकायत अधिक मिल रही है। इससे बचाव के लिए आसपास साफ- सफाई पर ध्यान दें। उबला हुआ पानी पीएं। समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही दवा शुरू करें।
बोले मरीज
जोगिया की सूर्यमती ने कहा कि शरीर एवं पैर में लगातार दर्द बना हुआ है। डाक्टर साहब ने वायरल बुखार होना बताया है। इंजेक्शन और दवा लिखी है। उम्मीद है जल्द ही आराम मिल जाएगा। पकड़ी बाजार की इसरावती ने बताया कि तीन दिनों से बुखार बना हुआ है। स्थानीय स्तर पर एक प्राइवेट चिकित्सक से दवा लिया था, पर आराम नहीं मिला। चिकित्सक ने दवा खाने के साथ आराम करने की सलाह दी है।
चार दिन में मिले वायरल बुखार से पीड़ित 150 लोग
सीएमएस डा. नीना वर्मा ने कहा कि बुखार से पीड़ित होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस माह में चार दिन में 150 मरीज वायरल बुखार से पीड़ित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 70 मरीज ओपीडी में मिले थे। थोड़ी सी सतर्कता से इससे बचा जा सकता है।