![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20210910_145915_377.jpg)
RGA न्यूज़ दिल्ली समाचार
इस आयोजन के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि सभी दिल्ली वाले एक साथ पूजन करें और बाहर आने से बचें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार चाहती है कि जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ पूजा करेंगे तो उनमें धार्मिक और देशभक्ति की भावना पैदा होगी।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन समिति(डीडीएमए) ने इस साल सार्वजिनक स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने की रोक लगा रखी है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
इस कार्यक्रम का प्रसारण दिवाली पूजा कार्यक्रम की तरह ही सभी चैनलों पर शाम 7.00 बजे लाइव किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। साथ ही यहां गायक व संगीतकार शंकर महादेवन व गायक सुरेश वाडेकर भी प्रस्तुति देंगे।
इस आयोजन के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि सभी दिल्ली वाले एक साथ पूजन करें और बाहर आने से बचें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार चाहती है कि जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ पूजा करेंगे तो उनमें धार्मिक और देशभक्ति की भावना पैदा होगी। यह पूजन शाम सात बजे से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के सुनहरे इतिहास के बारे में जरूर बताएं। ब्रिटिश शासन में भारतीय कोई भी त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मना पाते थे। तब उस दौर में बाल गंगाधर तिलक सामने आए और उन्होंने ही पुणे से गणेश चतुर्थी सार्वजनिक तौर पर मनाना शुरू किया।
सीएम ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक का यह कार्य बाद में एक आंदोलन बन गया और गणेशोत्सव ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गणेश चतुर्थी ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। हमें अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्म को पनपने में मदद करनी चाहिए।