RGA न्यूज: दिल्ली
छह राज्यों यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना की 25 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। शाम पांच बजे के बाद इन वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले 15 मार्च को 10 राज्यों से 33 उम्मीदवारों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध घोषित किया गया था।
इन सीटों के परिणाम भी देर शाम तक हो जाएंगे घोषित
यूपी की दस सीटों के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल की पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवारों के चलते चुनाव कराना पड़ रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन तृणमूल कांग्रेस कर रही है। कर्नाटक में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार खड़े हैं।
33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं
यहां की चौथी सीट के लिए कांग्रेस और जदएस के उम्मीदवार के बीच मुकाबला है। झारखंड में दो सीटों के लिए तीन, छत्तीसगढ़ में एक सीट के दो और तेलंगाना की तीन सीट के लिए चार उम्मीदवारों के चलते चुनाव कराना पड़ रहा है।
केरल की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में वामदल समर्थित वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कांग्रेस ने बाबू प्रसाद को उतारा है।