मुकदमा दर्ज होने पर बिफर पड़े कांग्रेसी, जानिए प्रदर्शन कर क्या दी चेतावनी

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रतापगढ़ में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत 77 कांग्रेसियों पर दर्ज एफआइआर को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने के बाद कांग्रेसी डीएम कार्यालय पहुंचे

जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते कांग्रेसी

गोरखपुर : प्रतापगढ़ में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत 77 कांग्रेसियों पर दर्ज एफआइआर को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने के बाद कांग्रेसी डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अफसरों को सौंपा।

प्रतापगढ़ की घटना निंदनीय

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ की घटना निंदनीय है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। जनता की समस्याओं से नागरिकों का ध्यान हटाने के लिए सरकार गैर जरूरी मुद्दों को उछाल रही है। इस दौरान ब्रिज नारायण शर्मा, दिनेश चंद श्रीवास्तव, स्नेहलता गौतम, दिलीप निषाद, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्र, प्रवीण पासवान, विक्रमादित्य, विवेक सिंह, रोहन पांडेय, प्रभात पांडेय, आकाश मिश्र, बद्री विशाल शुक्ल, प्रेमलता चतुर्वेदी, डा. अविनाश पति त्रिपाठी, आरडी चतुर्वेदी, अनुराग पांडेय, मेनिका पांडेय, संजय जायसवाल, आनंद मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

राज्यपाल को पत्र भेजकर एफआइआर वापस लेने की मांग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के मंडल चेयरमैन योगेंद्र कुमार मिश्र, मंडल महासचिव कमल कुमार श्रीवास्तव ने राज्यपाल को पत्र भेजकर कांग्रेसियों पर दर्ज एफआइआर वापस लेने की मांग की है।

मांगें पूरी नहीं हुईं तो धरना पांच से

बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में तैनात रहे (अब निकाले जा चुके) संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट पिछले तीन माह से हर अधिकारी के यहां चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उनकी पुन: तैनाती को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। चार अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होती है तो पांच अक्टूबर से मेडिकल कालेज के प्राचार्य कार्यालय के समक्ष अनिश्चित काल के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.