![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-cricket_22078572.jpg)
RGA न्यूज़
जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रायल के बाद ही राज्य स्तर के क्रिकेट शिविर के लिए चयन होगा। चयनित खिलाड़ियों को आधार कार्ड दो फोटो व मास्क साथ में लेकर जाना होगा
ट्रायल के बाद ही राज्य स्तर के क्रिकेट शिविर के लिए चयन होगा।
मुरादाबाद-: क्रिकेट की राज्य स्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल कानपुर के कमला क्लब में होगा। यूपीसीए की ओर से यह ट्रायल चार अक्टूबर को होगा। मुरादाबाद से अंजू रानी, रिषिका यादव, अंजली शर्मा, अंकिता कुमारी, श्रतु, श्वेता वर्मा व मनीषा दिवाकर ट्रायल देने जाएंगी। जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रायल के बाद ही राज्य स्तरीय क्रिकेट शिविर के लिए चयन होगा। चयनित खिलाड़ियों को आधार कार्ड, दो फोटो व मास्क साथ में लेकर जाना होगा।