मुरादाबाद के हिंदू कालेज में एमए भूगोल, एमकाम और एमएससी की वरीयता सूची जारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

 हिंदू कालेज में लंबे परा स्नातक के वर्गों की वरीयता सूची जारी कर दी गई। इसमें वरीयता सूची कालेज ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिससे हिंदू कालेज के एमए एमएससी व एमकाम की वरीयता सूची का इंतजार खत्म हो गया है

एमए में सिर्फ भूगोल की सूची जारी, अन्य विषयों में पंजीकृत छात्रों के सीधे प्रवेश

मुरादाबाद, हिंदू कालेज में लंबे परा स्नातक के वर्गों की वरीयता सूची जारी कर दी गई। इसमें वरीयता सूची कालेज ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिससे हिंदू कालेज के एमए, एमएससी व एम काम प्रथम वर्ष की वरीयता सूची का छात्रों को अब इंतजार खत्म हो गया है। इस बार परास्नातक में देर से प्रवेश हो रहे हैं। इसका कारण है कि पहले तो स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम देर से आया, दूसरा यह कि अबकी बार सीधे कालेज स्तर से वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं जबकि पिछले वर्षों में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित कराकर कालेजों को सूची सफल छात्रों की सूची भेजता था। लेकिन, अबकी बार कालेजाें को सीधे प्रवेश देने के निर्देश एक सप्ताह पहले ही आए हैं। एमए के कला वर्ग में सिर्फ भूगोल विषय की वरीयता सूची जारी की गई है अन्य विषयों में जितने योग्य पंजीकृत अभ्यर्थी थे उन सब का प्रवेश किया जाएगा। एमएससी में सभी विषयों की योग्यता सूची जारी की गई है। अभ्यर्थी प्रवेश दिनांक चार अक्टूबर से दस अक्टूबर तक ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कालेज की वेबसाइट से डाउनलोड कर संबंधित विभाग में सुबह 10.30 से दो बजे के मध्ध्य प्रवेश लेकर शुल्क आनलाइन जमा करें। खाली सीटों के सापेक्ष दूसरी वरीयता सूची 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रभारी डा.जेके पाठक ने बताया कि समय से प्रवेश लेकर सीट सुरक्षित करें। देरी होने पर प्रवेश को लेकर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.