देवदत्त पडिक्कल का वो कैच, जिसने थर्ड अंपायर पर ही उठा दी उंगली

harshita's picture

RGA न्यूज़

  सीजन में जब पिछली बार थर्ड अंपायर के फैसले पर उंगली उठी थी तो उस समय भी पंजाब किंग्स की टीम का मैच था और रविवार को एक बार फिर से थर्ड अंपायर का फैसला विवादों में आ गया।

नई दिल्ली, में पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था और अब टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल रही है। दोनों मैचों में थर्ड अंपायर का फैसला हैरानी भरा रहा, जिसकी आलोचना पूर्व क्रिकेटर भी कर चुके हैं और कर रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ केएल राहुल का कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा था, जिसे अमान्य करार दिया गया और अब देवदत्त पडिक्कल का कैच केएल राहुल ने पकड़ा तो उसे अमान्य करार दे दिया गया।

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के 48वें मैच में पंजाब किंग्स को पहली सफलता की तलाश थी। कुछ मौकों को पंजाब के खिलाड़ियों ने गंवा दिया था, लेकिन आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने थर्ड अंपायर के फैसले पर ही उंगली उठा दी, क्योंकि थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज में स्पाइक देखने के बावजूद देवदत्त पडिक्कल को आउट नहीं दिया। इस बात से पंजाब के कप्तान केएल राहुल भी ना खुश दिखे।

8वें ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद केएल राहुल के दस्तानों में चली गई और केएल राहुल सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन अंपायर ने पडिक्कल को आउट नहीं दिया। ऐसे में केएल राहुल ने डीआरएस की मांग की तो फिर फैसला थर्ड अंपायर को करना था, लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी कुछ देखने के बाद भी फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला। यहां तक कि अल्ट्राएज में भी स्पाइक दिख रहा था कि गेंद किसी न किसी भाग को छूकर गई है।

इस प्रकरण के बाद कप्तान केएल राहुल नाखुश दिखे और फैसला आने के बाद उन्होंने फील्ड अंपायर से काफी देर बात की और समझाने की कोशिश की कि जब अल्ट्राएज में स्पाइक है तो फिर आउट क्यों नहीं दिया गया। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.