![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-congress_flag_22081957.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कई दिनों से चल रही तनातनी अब सतह पर आने लगी है। पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच गांधी जयंती पर जिला महामंत्री व प्रवक्ता की फोटो ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
गोरखपुर में कांग्रेस का कलह सतह पर आ गया है।
गोरखपुर, कांग्रेसियों के बीच कई दिनों से चल रही तनातनी अब सतह पर आने लगी है। पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच गांधी जयंती पर जिला महामंत्री व प्रवक्ता की फोटो ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
गांधी जयंती पर जिला महामंत्री के फोटो को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद
जिला महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सोनकर ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए फोटो खिंचवाई और मीडिया में जारी कर दिया। मीडिया कांग्रेस गोरखपुर नाम से बने इसे वाट्सग्रुप के एडमिन जिला महामंत्री व प्रवक्ता हैं। इस ग्रुप में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान भी हैं। रविवार सुबह 11:09 बजे जिलाध्यक्ष ने इस ग्रुप पर लिखा कि, 'अब ग्रुप से मेरा कोई मतलब नहीं है, इसको मैं किन्हीं कारणों से बंद कर रही हूं।' उनसे सवाल हुआ तो बताया कि अब मीडिया को सभी सूचना कांग्रेस मीडिया डीसीसी जीकेपी ग्रुप से मिलेंगी। इस ग्रुप के चार एडमिन हैं।
जिनमें जिलाध्यक्ष भी हैं लेकिन जिला महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सोनकर इस ग्रुप में ही नहीं हैं। जिलाध्यक्ष ने लिखा है कि अब तौकीर आलम ग्रुप पर प्रेस विज्ञप्ति व फोटो जारी करेंगे। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि मीडिया में सूचना देने के लिए अब एक वाट्सग्रुप ही रहेगा। यह काम अब तौकीर आलम करेंगे। दूसरे वाट्सग्रुप के एडमिन अनिल सोनकर ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने ऐसा क्यों किया इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कुछ दिन पहले ट्रांसपोर्टनगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बांसगांव के संभावित प्रत्याशियों को लेकर जमकर बहस हुई थी। एक संभावित प्रत्याशी का नाम शामिल करने का दूसरे प्रत्याशी ने जबरदस्त विरोध किया था। इस मामले में पार्टी हाइकमान तक शिकायत गई है। कांग्रेसियों का कहना है कि पार्टी के अंदर कई मुद्दों को लेकर मतभेद हैं। यदि इनका समाधान न किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा विस्फोट हो सकता है।