नकली जेवरात को असली बताकर आए थे बेचने, दो महिला समेत तीन ठग पकड़े गए

harshita's picture

RGA न्यूज़

बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रायपुर चौराहे पर सराफा की दुकान पर नकली जेवरात को असली बताकर उसके बदले नए जेवरात खरीदने आए तीन ठगों को दुकानदार और आसपास के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

नकली आभूषण बेचने में पकड़ी गई महिलाएं। सौ.पुलिस विभाग

गोरखपुर, बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रायपुर चौराहे पर दिन में 3.30 बजे एक सराफा की दुकान पर नकली जेवरात को असली बताकर, उसके बदले नए जेवरात खरीदने आए तीन ठगों को दुकानदार और आसपास के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने तीनो के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

पुराना आभूषण बदलकर नए आभूषण लेने की कर रहे थे बात

रायपुर चौराहे पर स्थित आनंद कौशल की सराफा की दुकान है। दो महिला व एक पुरुष उनकी दुकान पर आए और पुराना आभूषण (चांदी का पायल) बदलकर नए आभूषण लेने की बात करने लगे। दुकानदार आनंद कौशल ने जब उसे चेक किया तो वह आभूषण नकली निकला। दुकानदार और आरोपितों के बीच कहासुनी होने लगी, तब तक आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। उन लोगों ने तीनों ठगों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। दुकानदार ने बताया कि दो माह पहले भी वह नकली जेवरात के मामले में ठगी का शिकार हो चुका है

तीनों आरोपित गोंडा के रहने वाले

पकड़े गए आरोपितों की पहचान इंद्रदेव चौरसिया, उसकी पत्नी प्रमिला निवासी चंदापुर व विनीता उर्फ रूपा निवासी बानेपुर थाना वजीरगंज जिला गोंडा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास सात जोड़ी नकली चांदी की पायल जिसका वजन 860 ग्राम के करीब बताया गया है, बरामद किया गया। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.