![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA न्यूज़ बरेली
राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। तमाम तरह के सियासी समीकरणों के बीच यह चुनावी मुकाबला रोचक हो चला है। खास निगाहें उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हैं, जहां एक सीट के लिए 37 विधायकों की दरकार है और इसके लिए बीजेपी और बसपा के बीच खींचतान चल रही है। Live Updates: 12.45 PM: सपा को वोट देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजा भैया से कहा शुक्रिया। 11.45 AM: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्वीट किया कि, न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है। मैं अखिलेश जी के साथ हूं का यह अर्थ नहीं कि मैं बसपा के साथ हूं। 11.00 AM: सपा से बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया। जनता उन्हें चुनकर जवाब देगी कि समाज का मनोरंजन करने वाले महत्वपूर्ण हैं या समाज की सेवा करने वाले। 10.25 AM: वोट डालकर बाहर निकले बसपा विधायक अनिल सिंह ने कहा, 'मैंने अपना वोट बीजेपी को दिया है। बाकि मुझे कुछ भी नहीं पता।' 10.15 AM: कर्नाटक के विधायकों ने किया अपने मत का इस्तेमाल। 10.05 AM: राज्यसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के विधायक भी अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे। 9.55 AM: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी, राज्यसभा की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस बार राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 9 राज्यसभा सांसद एंट्री लेंगे। 9.50 AM: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा, नहीं होगी क्रॉस वोटिंग, लेकिन बीजेपी के विधायक हमारे पक्ष में डालेंगे वोट 9.45 AM: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से की मुलाकात। 9.40 AM: कोलकाता में अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए विधायक पहुंचे, पश्चिम बंगाल की 5 राज्यसभा सीटों पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। 9.30 AM: लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों से की मुलाकात, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद 9.16 AM: विजय मिश्रा (निषाद पार्टी विधायक) और अनिल सिंह (बसपा विधायक) गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है- ओपी राजभर, मंत्री, उत्तर प्रदेश 8.59 AM: बंगलूरू स्थित भाजपा कार्यालय में प्रकाश जावड़ेकर, बीएस येदियुरप्पा और राज्यसभा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर की मुलाकात हुई। 8.16 AM: बीजेपी की स्थिति को देखते हुए मैं कहूंगा कि हमारे खुद के कुछ विधायक नाराज हैं। इनमें से कुछ विपक्ष का साथ छोड़ भी सकते हैं। - राजेंद्र चौधरी, नेता, समाजवादी पार्टी बीजेपी और बसपा के बीच रोचक मुकाबला दरअसल भारतीय जनता पार्टी को 9 उम्मीदवारों की जीत के लिए 333 विधायकों की जरूरत है। अभी संख्या के हिसाब से बीजेपी को 4 विधायकों की दरकार है। वहीं बसपा को अपने दो उम्मीदवारों के लिए 74 विधायकों की जरूरत है। बसपा के पास 71 विधायक हैं, यानी की 3 वोटों की जरूरत है। देर रात सेंधमारी, बसपा का विधायक पहुंचा बीजेपी की बैठक में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर विधायकों की बैठक हुई। जहां पुरवा से बीएसपी विधायक अनिल सिंह भी पहुंचे। एक और बसपा विधायक के बीजेपी में जाने की चर्चा है। सपा के नितिन अग्रवाल पहले ही भगवा खेमे की शरण में पहुंच चुके हैं। निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी और विजय मिश्र भी समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। यहां जाने राज्यों और उम्मीदवारों का गणित यूपी की दस सीटों के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल की पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवारों के चलते चुनाव कराना पड़ रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन तृणमूल कांग्रेस कर रही है। कर्नाटक में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार खड़े हैं। यहां की चौथी सीट के लिए कांग्रेस और जदएस के उम्मीदवार के बीच मुकाबला है। झारखंड में दो सीटों के लिए तीन, छत्तीसगढ़ में एक सीट के दो और तेलंगाना की तीन सीट के लिए चार उम्मीदवारों के चलते चुनाव कराना पड़ रहा है। केरल की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में वामदल समर्थित वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कांग्रेस ने बाबू प्रसाद को उतारा है।