![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-sugarcane_22097012.jpg)
RGA न्यूज़
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर.भूसरेड्डी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिन जिलों में गन्ने की अधिक पैदावार होती है वहां के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
मुरादाबाद की चारों चीनी मिलों को चलाए जाने के लिए तैयार प्रदेश के अपर
मुरादाबाद, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर.भूसरेड्डी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिन जिलों में गन्ने की अधिक पैदावार होती है वहां के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी की चीनी मिलों को 20 अक्टूबर से चालू कर देना है। उन्होंने कहा कि डीएम चीनी मिलों का समय से निरीक्षण करके समीक्षा बैठक करें। गन्ना मूल्य भुगतान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए पेराई सत्र प्रारम्भ करने से पूर्व अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कराना है। जिलाधिकारियों की सहकारी चीनी मिल के प्रशासक होने के नाते उनके बजट कंट्रोल करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए पेराई सत्र के सुचारू संचालन के लिए मशीनरी मरम्मत एवं रख-रखाव के निर्धारित बजट का इस्तेमाल हो। जिला गन्ना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की रानीनांगल, अगवानपुर, बिलारी समेत चारों चीनी मिलों की साफ-सफाई हो चुकी है। प्रबंधन ने मिलों को चालू करने के लिए तैयारी पूरी होने की बात कही है। इसलिए शासन की निर्धारित तिथि पर ही चीनी मिलों को चालू करा दिया जाएगा।