RGA न्यूज़
महिला ने बाइक और रुपये मायके से लाने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर पति ने महिला के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुरादाबाद, थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला ने बताया कि एक साल पहले उसका निकाह मुहल्ले में ही रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर तंग कर रहे हैं। कई बार पति ने भी मारपीट की थी। 23 सितंबर को पति ने महिला पर दबाव बनाया है वह अपने मायके से एक लाख रुपये और बाइक लेकर आए। महिला ने बाइक और रुपये मायके से लाने से इन्कार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर पति ने महिला के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।