ट्रक चालक की पिटाई का विरोध करने पर मनबढ़ों ने झोंका फायर, लूट ली नकदी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कुशीनगर जिले में कसया क्षेत्र के अहिरौली चौराहे पर नौ अक्‍टूबर रात ट्रक रोक चालक की पिटाई कर रहे मनबढ़ों ने बचाव में आए युवक के साथ मारपीट की और लूट करने के बाद धमकाते हुए हवा में फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई।

ट्रक चालक की पिटाई का विरोध करने पर मनबढ़ों ने झोंकी फायर। 

गोरखपुर, कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र के अहिरौली चौराहे पर नौ अक्‍टूबर रात ट्रक रोक चालक की पिटाई कर रहे मनबढ़ों ने बचाव में आए युवक को धमकाते हुए हवा में फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। मनबढ़ों ने युवक का मोबाइल तोड़ उसके पास रही नकदी लूट लिया और रामकोला की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद से आसपास दहशत का माहौल है। पीड़ित युवक ने सुबह थाने पहुंच तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

रात में 12 बजे हुई वारदात

कसया के अमिय त्रिपाठी नगर निवासी एजाज अहमद रात लगभग 12 बजे अपनी कार से अहिरौली गांव से वापस कसया आ रहे थे। अहिरौली चौराहे पर वे पहुंचे तो देखे कि लगभग आधा दर्जन मनबढ़ ट्रक रोक चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं। चालक की चीख पुकार सुनकर वे कार रोक बचाव करना चाहे कि मनबढ़ों में एक ने उन्हें धमकी देते हुए पिस्टल निकाली और हवा में फायरिंग कर दी। तभी दूसरे युवक ने झपट्टा मार एजाज के शर्ट के जेब में रही नकदी लूट ली और मोबाइल तोड़ दिया।

आसपास के लोगों के एकत्र होने पर भागे बदमाश

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग अभी पहुंचते कि मनबढ़ तीन अलग अलग बाइक से रामकोला की तरफ फरार हो गए। बैरिया चौराहे पर पहुंच उन्होंने पुलिसकर्मी को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिसकर्मी ने रात अधिक होने की बात बतायी और सुबह थाने आने को कहा।

पीडित ने दी नामजद तहरीर

पीडित ने 10 अक्‍टूबर को सुबह थाने पहुंच नामजद तहरीर दी। बताया कि आरोपितों में कुछ वे पहचान रहे हैं। जिनका काम रात को ट्रक चालक तथा अन्य लोगों से लूटपाट करना है। एसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.