सरयू नदी में स्नान करने गए चार दोस्‍त डूबे, तीन लापता, लोगों ने एक को बचाया

harshita's picture

RGA न्यूज़

देवरिया जिले के बरहज इलाके में पैना गांव के पास चार दोस्‍त सरयू नदी में स्‍नान करने गए थे। इस दौरान चारों नदी में डूब गए। स्‍थानीय लोगों ने उनमें से एक को बचा लिया लेकिन तीन लापता हैं।

सरयू नदी में डूबे युवकाेें की तलाश करती एनडीआरएफ की टीम

गोरखपुर, देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में पैना गांव के निकट सरयू नदी में 12 अक्‍टूबर को स्नान करने गए चार दोस्‍त डूब गए। जिसमें एक युवक को तो स्‍थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन तीन युवक लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

स्‍नान करते समय गहरे पानी में चले गए थे चारों दोस्‍त

पैना पश्चिम टोला के रहने वाले अजय प्रसाद (20) पुत्र तेजनारायन, अविनाश (19) पुत्र लालबहादुर, विकास प्रसाद (18) पुत्र मन्नू प्रसाद और अभिषेक पुत्र मनोज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सरयू में स्नान करने गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि सभी स्नान कर रहे थे। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से चारो युवक डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। रेस्क्यू कर किसी तरह लोगों ने अभिषेक को बचा लिया। तीन अन्य साथी नदी में लापता हो गए। जिनकी तलाश की रही है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

एसडीएम ध्रुव शुक्ल ने बताया कि नहाने के दौरान चार युवक डूब गए। जिनमें एक को बचा लिया गया है। शेष की तलाश कराई जा रही है। मौके पर एसडीएम ध्रुव शुक्ल, सीओ देवआनन्द, तहसीलदार सतीश कुमार, इंस्पेक्टर टीजे सिंह, एसआई वीरेन्द्र मौर्य, मिथिलेश आदि कैंप कर रहे हैं।

गोताखोर परेशान तलाश जारी

लापता युवकों की तलाश में स्‍थानीय लोग लगे हुए हैं। गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ को भी लगाया गया है। तलाश जारी है, लेकिन तीनों युवकों का पता नहीं चल पाया है। उधर डाक्‍टरों ने अभिषेक की हालत स्थिर बताई है

बुजुर्ग की मौत के दसवें दिन बाल बनवाने गए थे युवक

पैना पश्चिमी टोला के एक व्यक्ति के घर में वृद्ध की मौत के बाद दसवीं संस्कार के दौरान सरयू तट पर सभी लोग बाल बनवाने के लिए गए थे इसी दौरान युवक नदी में स्नान कर रहे थे जिससे यह हादसा हुआ। घर में तीन युवकों की डूबने की सूचना मिलने पर करुण क्रंदन से लोग गमगीन हैं।

सरयू नदी तट पर हजारों की भीड़

तीन युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पैना गांव के अलावा आसपास के कई गांवों के हजारों की संख्या में लोग सरयू नदी तट पर मौजूद हैं। ग्रामीण भी युवकों की तलाश में जुटे हैं। बडी संख्‍या में लोग युवकों की तलाश में लोग नदी के किनारे-किनारे चल रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.