अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुरादाबाद में शिक्षिकाएं बोलीं, शिक्षा से जीवन में बदलाव ला सकती हैं बेटियां

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

मुरादाबाद, जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। बालिकाओं को शिक्षा का महत्व, भेदभाव रहित व्यवहार समाज में हो रही कुरीतियों को कैसे दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चियों को समझाया गया कि कैसे वह शिक्षा से अपने जीवन में बदलाव ला सकती है। वे अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी बदलाव ला सकती हैं। बच्चियों को बताया गया कि कैसे हम हेल्पलाइन नंबर द्वारा अपनी सहायता तो कर ही सकते हैं।

दूसरी बच्चियों की सहायता भी कर सकते है। जिला समन्वयक महिला कल्याण अधिकारी रेनू आर्य, जिला समन्वयक अरुण, सामाजिक कार्यकर्ता बाल संरक्षण इकाई सविता कुमारी और डिंपल त्यागी के अलावा वन स्टाप सेंटर से केस वर्कर युक्ति पांडे ने सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इस प्रकार मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, वन स्टाप सेंटर से काउंसलर तनिषा दिवाकर काउंसलर, प्रधानाचार्य हुमा आदि उपस्थित रहे

महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी : मिशन शक्ति के अंतर्गत ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई, जिसमें कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान सरकार के महिलाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं करनी चाहिए। बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और समाज को शिक्षा का महत्व पता चल सके। बैठक में शिवांगी शर्मा, भोपाल सिंह व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। जिन्होंने ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान को महिलाओं के लिए चली समस्त योजनाओं की जानकारी दी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.