मुरादाबाद की समीक्षा बैठक मेंं आखिर ऐसा क्या हुआ कि डीएम अधिकारियों पर हो गए नाराज, जानिये डीएम नेे क्या कहा

harshita's picture

RGA न्यूज़

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। कहा कि निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करके हैंडओवर करें। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

राजकीय आइटीआइ कांठ को हैंडओवर करने के निदेश दिए

मुरादाबाद, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। कहा कि निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करके हैंडओवर करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय पालिटेक्निक ठाकुरद्वारा की प्रगति 67 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढक्का की प्रगति 42 प्रतिशत होने पर समय से पूर्ण करने के लिए कहा है। राजकीय आइटीआइ कांठ को हैंडओवर करने के निदेश दिए। कार्यदायी संस्था पैकफेट द्वारा तहसील ठाकुरद्वारा के अनावासीय भवन, महिला शरणालय, कृषि विज्ञान केंद्र का सुदृद्वीकरण मरम्मत कार्य, मुरादाबाद ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वाणिज्यकर कार्यालय भवन आदि परियोजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला अर्थसंख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी सहित आवास विकास परिषद आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा : डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीएम ने कई योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता ने बताया कि नई सड़कों के 15 निर्माण कार्य में से चार पूर्ण हो गए हैं। गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण करते हुए धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पंचायत भवन निर्माण के लिए आठ स्थान एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण को 16 स्थानों पर जमीन नहीं मिलने पर उप जिलाधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां जमीन उपलब्ध हैं, वहां पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों निर्माण का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करें

अक्टूबर माह में छुट्टियां अधिक, काम करें : डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष मे कर-करेत्तर, भूतत्व एवं खनिकर्म, राजस्व, खाद्य एवं रसद, खाद्य सुरक्षा, लोक शिकायत की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने दायर राजस्व वादों की संख्या एवं उनके निस्तारण के संबंध मे जानकारी प्राप्त करते हुए वादों को दायरे के अनुसार निस्तारण करने तथा आरसी वसूली में भी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह मे छुट्टियां अधिक होने के कारण लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अधिकारी कार्य करें, यदि कोई समस्या आ रही है तो अवगत कराते रहें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.