अगले साल तक मुरादाबाद रेल मंडल में पूरा हो जाएगा विद्युतीकरण, आरई ने दिए निर्देश

harshita's picture

RGA न्यूज़

चन्दौसी अलीगढ़ मार्ग पर गंगा नदी पर बने पुराने पुल के ऊपर ओएचई के खंभे लगाने के काम की समीक्षा की। कहा क‍ि यहां शीघ्र खंभे लगाने का काम पूरा कर लें।राजा का सहसपुर से सम्भल के बीच विद्युतीकरण के काम के बारे में जानकारी ली।

महाप्रबंधक आरई ने सम्भल चन्दौसी रेल मार्ग का किया निरीक्षण।

मुरादाबाद, केंद्रीय विद्युतीकरण संगठन (आरई) महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने चन्दौसी, सम्भल रेल मार्ग का निरीक्षण किया और अधूरे काम को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया है। अगले साल तक मुरादाबाद रेल मंडल के सभी रेल मार्ग का विद्युतीकरण हो जाएगा।

शनिवार दोपहर दो बजे उपासना एक्सप्रेस से जीएम आरई मुरादाबाद पहुंचे। सड़क मार्ग से राजा का सहसपुर, सम्भल रेल मार्ग का निरीक्षण किया। चन्दौसी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके द्वारा ट्रेन संचालन के लिए बिजली की आपूर्ति  की जाएगी। सब स्टेशन के शीघ्र निर्माण करने का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों से साथ बैठक की। इसमें कहा कि मुरादाबाद रेल मंडल के चन्दौसी से अलीगढ़ मार्ग और राजा का सहसपुर से सम्भल रेल मार्ग को छोड़कर सभी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। चन्दौसी अलीगढ़ मार्ग पर गंगा नदी पर बने पुराने पुल के ऊपर ओएचई के खंभे लगाने के काम की समीक्षा की। कहा क‍ि यहां शीघ्र खंभे लगाने का काम पूरा कर लें। इसके साथ ही राजा का सहसपुर से सम्भल के बीच विद्युतीकरण के काम के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को आदेश दिया कि जुलाई तक मुरादाबाद मंडल में विद्युतीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के साथ महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई। इसमें विद्युतीकरण में आने वाली परेशानी को लेकर चर्चा की गई। समय से काम पूरा करने के लिए ट्रेन संचालन बंद कराने की आवश्यकता होती है तो तीन घंटे का ट्रेन संचालन बंद करे दें। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य विद्युत अभियंता (आरइ) गौरव गर्ग उपस्थित थे। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.