

RGA न्यूज़
पूर्वोत्तर रेलवे के 66वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में इस बार 109 रेलकर्मियों को उत्कृष्टता का इनाम मिलेगा। 29 अक्टूबर को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के खुले मंच पर आयोजित होने वाले समारोह में पहली बार व्यक्तिगत के अलावा 19 श्रेणियों में शील्ड प्रदान किए जाएंगे।
अच्छा काम करने का मिलेगा इनाम, 29 को 109 रेलकर्मियों का होगा सम्मान।
गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे के 66वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में इस बार 109 रेलकर्मियों को उत्कृष्टता का इनाम मिलेगा। 29 अक्टूबर को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के खुले मंच पर आयोजित होने वाले समारोह में पहली बार व्यक्तिगत के अलावा 19 श्रेणियों में शील्ड प्रदान किए जाएंगे।
यात्री सुविधाओं में नया करने वालों को मिलेगी शिल्ड
जिसमें नागरिक सेवा के तहत रेल मदद एप और पोर्टल पर मिली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने वाले मंडलों व विभागों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे के विकास के क्रम व यात्री सुविधाओं के लिए कुछ नया करने वाले तथा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले मंडलों या विभागों को भी शील्ड प्रदान किया जाएगा।
कई श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
व्यक्तिगत और 19 मंडल स्तरीय शील्ड के अलावा दस और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन, रनिंग रूम, साफ-सुथरी रेक, व्यवस्थित कार्यालय, सर्वोत्तम लोको व सर्वोत्तम कार्यकुशलता पुरस्कार शामिल है।
कोरोना की वजह से टाल दिया गया था आयोजन
जानकारों के अनुसार कोरोना के चलते विलंब से आयोजित हो रहे समारोह में सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल के तहत ही आयोजित होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी अपने हाथों से रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे
दिया जाएगा 30 ग्राम चांदी का गोल्ड प्लेटेड मेडल
30 ग्राम की चांदी के मेडल पर सोने का पत्तर चढ़ाकर गोल्ड प्लेटेड मेडल तैयार किया जाता है। पिछली बार कोविड के चलते मुख्यालय और मंडल स्तर पर अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए थे। फिलहाल, जनसंपर्क विभाग ने सफल समारोह की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। यहां जान लें कि रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रत्येक वर्ष अप्रैल में रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जाता है। इस दौरान वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, मंडलों और विभागों को पुरस्कृत किया जाता है। कोविड के चलते विलंब से समारोह का आयोजन किया जा रहा है।