![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_11_2021-infinix_note_11_22175692.jpg)
RGA news
Infinix Note 11 स्मार्टफोन को 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉ
यह Infinix Note 11 स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली,। Infinix के नये बजट स्मार्टफोन को ऑफिशयल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन को दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Infinix ने पिछले साल Infinix Note 11 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Helio G96 SoC सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी inifinx Note 11 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 फीसदी है। Infinix Note 11 की ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक infinix Note 11 को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 11 स्मार्टफोन को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह फुल एचडी प्लस (1080 x 2400) पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 650 nits होगा। Infinix Note 11 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM+64GB होगा। जबकि दूसरा 6GB RAM+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
कैमरा
Infinix Note 11 स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसका अपर्चर f/1.6 होगा। इसके अलावा फोन में 2MP पोर्टेट लेंस दिया गया है। साथ ही एक AI लेंस दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। सेल्फी के लिए Infinix Note 11 में 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
बैटरी
Infinix Note 11 स्मार्टफोन को 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। Infinix Note 11 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Glacier Green, Graphite Black और Celestial Snow में लॉन्च किया जाएगा।