![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_11_2021-pakistan_t20_team_22175360.jpg)
RGA news
ICC T20 World Cup 2021 को अपना पहला सेमीफाइनलिस्ट मिल चुका है लेकिन इस बीच दो टीमों का सफर सेमीफाइनल की रेस से समाप्त हो गया है। हालांकि अभी भी 9 टीमें तीन पायदानों के लिए रेस में बनी हुई हैं जिनमें भारत का नाम भी शामिल है
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है
नई दिल्ली,। ICC T20 World Cup 2021 में मंगलवार को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का एलान हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सबसे पहले टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ 45 रन से जीत दर्ज की और टीम इस सीजन की पहली सेमीफाइनलिस्ट बन गई। हालांकि, इस बीच दो टीमों का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया है, लेकिन आंकड़ों को देखें तो अभी भी 9 टीमें बाकी के तीन स्थानों के लिए लड़ाई लड़ने वाली हैंै
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, क्योंकि श्रीलंका ने अपने पांच में से 3 मुकाबले गंवा दिए हैं, जबकि बांग्लादेश अब तक चार मैचों में हार का सामना कर चुकी है। हालांकि, श्रीलंका को दो और बांग्लादेश को अभी एक मैच खेलना है, लेकिन इन मैचों में भी जीत हासिल करने के बावजूद श्रीलंका और बांग्लादेश का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि कम से कम तीन मैचों में जीत दर्ज करने के साथ आप सेमी
ग्रुप 1 में इंग्लैंड की टीम ने चार मैच जरूर जीत लिए हैं, लेकिन अभी तक 100 फीसदी स्पष्ट नहीं है कि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगी, क्योंकि ग्रुप 1 में 3 और टीमों के पास भी 8 अंक हासिल करने का मौका है। हालांकि, ग्रुप 2 में जो टीम चार मैच जीत जाएगी, वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अभी भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के पास चार मैच जीतने का मौका है। अगर अफगानिस्तान या न्यूजीलैंड की टीम अपने बाकी बचे मैच जीत जाती है तो फिर भारत का सफर समाप्त
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत?
ग्रुप 2 से पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब ग्रुप 2 से एक और टीम सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी। मुख्य तौर पर देखा जाए तो दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर इस समय न्यूजीलैंड को देखा जा रहा है, क्योंकि कीवी टीम के बाकी तीन मैच अफगानिस्तान, नामीबिया और स्काटलैंड से होने हैं। वहीं, भारत को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो अपने बाकी बचे तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जबकि उम्मीद करनी होगी कि कम अंतर से अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराए।