

RGA news
गुजरात बेस्ड गुजरात इलेक्ट्रोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटा ब्रांड के अंतर्गत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है। अपने इस ब्रांड के तहत कंपनी ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए
ग्रेटा ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 100 किलोमीटर की रेंज
नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में कई दोपहिया निर्माता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के दिशा में काम कर रहे हैं, वही कुछ स्टार्टअप्स भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। गुजरात बेस्ड गुजरात इलेक्ट्रोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटा ब्रांड के अंतर्गत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है। अपने इस ब्रांड के तहत कंपनी ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कि
आपको बता दें, ग्रेटा राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, जो पेडल से चलने वाली साइकिल, रिक्शा, तिपहिया और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने में माहिर है। कंपनी को 2019 में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मंजूरी मिली थी।
ग्रेटा ने इन 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया
ग्रेटा ने जिन 4 स्कूटरों को लॉन्च किया है , उसमें Harper, Harper ZX, Evespa और Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। सभी स्कूटरों की बॉडी स्टाइल, कलर, लुक बिल्कुल य
Harper और Harper ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर
उदाहरण को तौर पर Harper and Harper ZX का लुक बोल्ड फ्रंट, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। दोनों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर यह है, जैसे कि हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है। अन्य फीचर्स जैसे हैंडलबार काउल, रियर व्यू मिरर और सीट दोनों स्कूटरों पर काफी हद तक समान हैं। पीछे बैठने वाले लोग अतिरिक्त आराम की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि दोनों स्कूटरों में बैकरेस्ट दिए गए हैं।