सरयू नहर परियोजना : टेल तक पानी पहुंचाने मेें बीत जाएंगे दो महीने

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण हो चुका है लेकिन गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में टेल (आखिरी छोर) तक पानी पहुंचाने में अभी दो महीने से अधिक समय लगेंगे। किसानों को नहर से सिंचाई के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बस्ती-मेंहदावल-कैंपियरगंज-तमकुही (बीएमसीटी) मार्ग के दोनों ओर नहर बनाई गई 

सरयू नहर के टेल तक पानी पहुंचाने मेें बीत जाएंगे दो महीने। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, । सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण हो चुका है लेकिन गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में टेल (आखिरी छोर) तक पानी पहुंचाने में अभी दो महीने से अधिक समय लगेंगे। किसानों को नहर से सिंचाई के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बस्ती-मेंहदावल-कैंपियरगंज-तमकुही (बीएमसीटी) मार्ग के दोनों ओर नहर बनाई गई है लेकिन अभी तक इस मार्ग पर पुल का निर्माण नहीं हो सका है। पुल का निर्माण पूरा किए बिना टेल तक पानी नहीं पहुंचाया जा सकेगा। फिलहाल विभाग वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटा है, इसके बाद मुख्य सड़क को काटा जाएगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को किया था लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलरामपुर में 11 दिसंबर को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण किया था। इस परियोजना को पूरा होने में करीब 50 साल लगे हैं। गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 200 किलोमीटर से अधिक लंबाई में यह नहर बनाई गई है। दक्षिणांचल में कई साल पहले से ही नहर में पानी आ रहा है। सहजनवां क्षेत्र के 16 किलोमीटर लंबाई में भी पिछले साल से पानी का प्रवाह हो रहा है।

कैंपियरगंज इलाके में नहीं पूरा हुआ है नहर का काम

लेकिन जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र में परियोजना के बैकुंठपुर-रजवाहा शाखा की लंबाई करीब 60 किलोमीटर है। अभी तक इस क्षेत्र में नहर का काम पूरा नहीं हो सका है। महावनखोर संवाददाता के अनुसार नहर का निर्माण मार्च 2021 में पूरा हो जाना था लेकिन विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में मजदूर न मिलने के कारण काम पूरा होने में देरी हो रही है। हालांकि गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर पुलिया बनाकर नहर को जोड़ने का काम पूरा हो चुक

राजमार्ग पर बनाया जाना है पुल

यह नहर महराजगंज जिले से गोरखपुर के डोहरिया तक बनाई गई है। बीएमसीटी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर नहर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। रास्ता बंद करने के लिए इस समय वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। मार्ग के माता कंटाइन स्थान के पास पुल का निर्माण किया जाना है। जबतक पुल नहीं बन जाएगा, इसमें पानी का प्रवाह नहीं हो पाएगा।

यहां से गुजरती है नहर की शा

सरयू नहर की शाखा लोहरपुरवा, ठाकुरनगर, बसंतपुर, धनहियां, घीसापुर, शिवपुर, गुलरिहा, शिवलहिया, धरमपुर, नेतवर, बैजनाथपुर होते हुए पीपीगंज, जंगलकौड़िया, डोहरिया तक फैली है।

कोरोना संक्रमण काल की वजह से हुई देरी

अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि नहर बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। संपर्क मार्गों पर पुलिया बनाई जा चुकी है। बीएमसीटी मार्ग पर पुल बनाने का काम बाकी है। कोरोना संक्रमण काल के कारण कुछ देरी हुई है लेकिन जल्द ही काम पूरा कर सिंचाई के लिए नहर में पानी का प्रवाह कर दिया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.