फ‍िर शुरू हो सकती है गोरखपुर से बेंगलुरु व अहमदाबाद की उड़ान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

गोरखपुर से बेंगलुरु व अहमदाबाद की उड़ान फिर से शुरू होने की आस जगी है। दो माह पहले विमानन कंपनी इंडिगो व स्पाइस जेट ने उड़ान को स्थगित कर दिया था। माना जा रहा है कि अब मार्च में जारी होने वाले नए शेड्यूल में ही उड़ान शुरु होगी

कुशीनगर एयरपोर्ट से जम्‍मू व मुंबई की उड़ान शीघ्र शुरू होने जा रही है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, । गोरखपुर से बेंगलुरु व अहमदाबाद की उड़ान फिर से शुरू होने की आस जगी है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से दो माह पहले विमानन कंपनी इंडिगो व स्पाइस जेट ने उड़ान को स्थगित कर दिया था। विंटर शेड्यूल में दोनों शहरों की लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं है। माना जा रहा है कि अब मार्च में जारी होने वाले नए शेड्यूल में ही उड़ान शुरु होगी। उधर, कुशीनगर एयरपोर्ट से जम्‍मू व मुंबई के ल‍िए उड़ान शुरू करने की तैयारी की जा रही

ट्रेन से जाने में लगते हैं 45 घंटे

नौकरीपेशा के साथ ही बेंगलुरु में पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या गोरखपुर और आसपास के जिलों में ज्यादा है। इन लोगों को ट्रेन से बेंगलुरु जाने में 45 घंटे का समय लग जाता है। फ्लाइट से महज दो घंटे में ही यह दूरी तय होती है। विमानन कंपनी इंडिगो ने सात जनवरी 2019 को गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू की थी। मगर तकनीकी वजहों से 30 नवंबर 2019 को उड़ान बंद कर दी थी। 22 जनवरी 2021 को दोबारा उड़ान शुरु हुई लेकिन नवंबर में फिर से बंद हो गई। इसी तरह मई 2021 में विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन के लिए उड़ान शुरू की। छह माह बाद यह भी बंद हो गई। जिसके बाद से यात्री दिल्ली व कोलकाता होते हुए फ्लाइट से बेंगलुरु और अहमदाबाद जा रहे हैं। जिसमें चार से छह घंटे

कुशीनगर से जम्मू के लिए फरवरी से शुरू हो सकती है उड़ान

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जम्मू के लिए उड़ान सेवा जल्द शुरू हो सकती है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया और विमानन कंपनी के अधिकारियों के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही है। शुरुआत 70 सीट वाले विमान से होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो बोइंग विमान सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के लगभग 20 जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। सेना में तैनात जवानों के अलावा वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को इससे सहूलियत मिलेगी। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि जम्मू के लिए विमान सेवा शुरू करने को लेकर विमानन कंपनियों से वार्ता आखिरी चरण में है। फरवरी से सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

 

प्रतिकूल मौसम और यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कुशीनगर से मुंबई की उड़ान 19 दिसंबर से स्थगित है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट यह उड़ान होली के पहले शुरू करने की तैयारी में है। नया शेड्यूल जारी होने के साथ टिकटों की बुक‍िंग शीघ्र शुरू हो सकती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.