गोरखपुर नगर न‍िगम में 23.45 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुआ सदन भवन, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ करेंगे लोकार्पण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को नगर न‍िगम के सदन भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री से समय मिलने के बाद नगर निगम के अफसर सदन भवन का बचा काम जल्द से जल्द पूरा करने में जुट गए हैं

टाउन हाल स्‍थ‍ित गोरखपुर नगर न‍िगम का भवन। - फाइल फोटो

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को नगर न‍िगम के सदन भवन का लोकार्पण करेंगे। महापौर सीताराम जायसवाल और नगर आयुक्त अविनाश सिंह के अनुरोध को स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के लिए सदन दे दिया है। मुख्यमंत्री से समय मिलने के बाद नगर निगम के अफसर सदन भवन का बचा काम जल्द से जल्द पूरा करने में जुट गए हैं।

सड़क का भी हो रहा निर्माण, अफसरों को दी गई जिम्मेदारी

गर निगम के सदन भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 नवंबर 2019 को किया था। 23.45 करोड़ रुपये की लागत से सदन भवन का निर्माण 31 मार्च 2022 तक पूरा होना था लेकिन इसे तीन महीने पहले पूरा कराया जा रहा है। सदन भवन के बाहर महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा भी लगाई जा रही है। इसके लिए प्लेटफार्म बन चुका है। नगर निगम के वर्तमान सदन भवन से नए सदन भवन तक दो लेन की सड़क भी बनाई जा रही है। इसका काम भी शुरू हो गया है।

15 सौ वर्गमीटर में बन रहा है भवन

सदन भवन 1500 वर्ग मीटर में बन रहा है। पांच मंजिला भवन के निचले भूतल में पार्किंग बनाई गई है। ऊपरी भूतल के 50 प्रतिशत हिस्से में पार्किंग और 50 प्रतिशत हिस्से दुकानें बनाई जा रही हैं। भूतल पर 50 प्रतिशत क्षेत्र में निगम के कार्यालय और बचे हिस्से में दुकानें बनाई जा रही हैं। इसी तरह प्रथम तल पर 50 प्रतिशत हिस्से में नगर निगम के कार्यालय और बचे हिस्से में नगर निगम का सदन बन रहा है। द्वितीय तल पर 50 प्रतिशत हिस्से में निगम के कार्यालय और बाकी में दुकानें बनाई जाएंगी। तृतीय तल का उपयोग नगर निगम करेगा।

द की तरह सीटों को लगाया जाएगा

संसद भवन की तरह सदन भवन में सीटों की व्यवस्था की जाएगी। सीटें इस तरह लगाई जाएंगी कि किसी पार्षद को मंच देखने में असुविधा न हो। पिछले हिस्से को ऊपर किया जाएगा ताकि सभी पार्षद बिना रुकावट सदन की कार्रवाई में हिस्सा ले सकें। पार्षदों के सामने माइक की भी व्यवस्था रहेगी। इससे उन्हें अपनी सीट से बात रखने में आसानी होगी।

इनको दी गई जिम्मेदा

उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल - कार्यालय परिसर की सफाई और फर्नीचर की व्यवस्था

सहायक अभियंता अशोक सिंह - भवन के बाहरी रूप सज्जा की व्यवस्था

सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पांडेय - महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा की स्थापना व अन्य कार्य

नगर निगम के सदन भवन का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है। सदन हाल में जनप्रतिनिधियों के बैठने की शानदार व्यवस्था कराई जा रही है। बालकनी में शहर के लोग बैठकर सदन की कार्रवाई भी देख सकेंगे। -

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.