गोरखपुर में दूसरे के नाम पर 33 साल की सरकारी नौकरी, 31 दिसंबर को होना है रिटायर; अब लटकी कार्रवाई की तलवार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

समाज कल्याण विभाग गोरखपुर में दूसरे के नाम पर नौकरी करने के आरोपित प्रधान सहायक रवि प्रकाश चतुर्वेदी का मामला सीएम के पास भी पहुंच गया। मुख्यमंत्री से शिकायत की गई कि उसके निलंबन की संस्तुति शासन से हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

गोरखपुर एक कर्मचारी फर्जी नाम से 33 साल से नौकरी कर रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग में दूसरे के नाम पर नौकरी करने के आरोपित प्रधान सहायक रवि प्रकाश चतुर्वेदी का मामला सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी पहुंच गया। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत की गई कि उसके निलंबन की संस्तुति शासन से हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रवि प्रकाश 33 साल की सेवा पूरी कर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे

समाज कल्याण विभाग में रवि प्रकाश चतुर्वेदी पर दूसरे के नाम पर नौकरी करने का है आरोप

मुख्यमंत्री को बताया गया कि जिलाधिकारी की ओर से रवि को निलंबित करने एवं विधिक कार्रवाई करने की संस्तुति शासन से की जा चुकी है लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं हुई। रवि पर फर्जी दस्तावेज लगाकर दूसरे के नाम पर नौकरी करने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि रवि प्रकाश चतुर्वेदी रवि प्रकाश मिश्र के नियुक्ति पत्र पर नौकरी कर रहा है

दो सदस्यीय समिति ने की थी जांच

शिकायत मिलने के बाद शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रवि प्रकाश चतुर्वेदी पर लगे आरोपों की जांच दो सदस्यीय समिति से कराई थी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं कोषाधिकारी की जांच में रवि प्रकाश चतुर्वेदी पर लगे आरोप सही पाए गए। आरोप सही मिलने के बाद जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को इस प्रकरण से अवगत कराते हुए उसे निलंबित करने एवं विधिक कार्रवाई करने की संस्तुति की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.