कोविड टीकाकरण के लिए एक जनवरी से पंजीकरण करा सकेंगे किशोर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लगाने की तैयारियां चल रही हैं। उन्हें कौन सभी वैक्सीन लगाई जाएगी इस संबंध में अभी शासन की तरफ से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है लेकिन उन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाए जाने की संभावना है।

गोरखपुर में बच्‍चों के टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है। 

गोरखपुर, 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्हें कौन सभी वैक्सीन लगाई जाएगी, इस संबंध में अभी शासन की तरफ से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है लेकिन उन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाए जाने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। उन्हें तीन जनवरी से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए वे एक जनवरी से कोविन एप पर पंजीकरण करा सकते हैं। बिना पंजीकरण के बूथों पर पहुंचने वाले किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा लेकिन वहां उन्हें पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करानी होंगी।

बीमार व दिव्यांग किशारों का टीकाकरण प्राथमिकता में

गोरखपुर जिले में 15 से 18 वर्ष के लगभग ढाई लाख किशोर हैं। सभी को टीका लगाने की तैयारी है। बीमार व दिव्यांग किशारों का टीकाकरण विभाग की प्राथमिकता में है। विभाग ने इसका उद्घाटन भी दिव्यांगों से कराने का निर्णय लिया है। उद्घाटन समारोह समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास एवं पुनर्वास दिव्यांग जन सशक्तीकरण केंद्र (सीआरसी) में तीन जनवरी को सुबह आठ बजे आयोजित किया जाएगा।

मान्य होगा आधार, सर्टिफिकेट व जन्मतिथि लिखा कोई अन्य प्रमाण पत्र

सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर मतदाता नहीं हैं, इसलिए उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। इसलिए वे आधार, स्कूल का प्रमाण पत्र या जन्मतिथि लिखा कोई अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर टीका लगवा सकते हैं। इंटरमीडिएट स्कूलों में बूथ बनाकर अधिक से अधिक किशोरों को टीका लगाने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें

गोरखपुर में जाम : फोरलेन से जुड़ जाए बाइपास तो खत्म हो जाए आधे शहर का जाम

 

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज (तीसरी डोज) लगवाने के लिए लग चुकी दोनों डोज का प्रमाण पत्र या पंजीकृत डाक्टर से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाकर लाना होगा। स्वास्थ्य कर्मियों को भी बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभी सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन सूचना मिल रही है कि किशोरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसलिए विभाग इस वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था कर रहा है। शासन का जैसा निर्देश होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.