जालसाजों ने बेच दी 33 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन, दौ सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में सीलिंग की जमीन बेचने वालों पर एफआइआर कराने के बाद प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में लगा है जिन्होंने जमीन बेचने में सहयोग किया था। करीब 200 से अधिक लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है

गोरखपुर में सील‍िंग की जमीन बेचने वाले लोगों पर प्रशासन मुकदमा दर्ज कराएगा। 

गोरखपुर, सीलिंग की जमीन बेचने वालों पर एफआइआर कराने के बाद प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में लगा है, जिन्होंने जमीन बेचने में सहयोग किया था। रजिस्ट्री के समय बयान दर्ज करने वालों, जमीन के बारे में खरीदारों को गलत जानकारी करने वालों की भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। ऐसे करीब 200 से अधिक लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है।

खरीदारों को जमीन के बारे में गलत जानकारी देने वालों पर एफआइआर कराने की तैयारी

कमहादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन एवं चौरी चौरा तहसील के अंतर्गत खोराबार ब्लाक के रुद्रापुर गांव में करीब 400 एकड़ से अधिक सीलिंग की जमीन है। कुछ भू माफिया इस जमीन को बेच रहे थे। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन की करीब 25 एकड़ जमीन बेची भी जा चुकी है। यह जमीन करीब 33 करोड़ रुपये मूल्य की है। करीब 500 लोगों को जमीन बेची गई है। जमीन बेचने के आरोप में अभी छह लोगों पर कैंट थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने इनकी गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया है।

क्षेत्र के लेखपाल एवं तहसील प्रशासन पर भी उठे सवाल

करीब 33 करोड़ रुपये की जमीन बेच देने की भनक न लगने को लेकर क्षेत्र के कानूनगो एवं लेखपालों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। तहसील प्रशासन की भूमिका भी इसमें संदिग्ध है। जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि न्यायालय में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद सीलिंग की जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कराकर जमीन बेचने वाले छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

सैनिक परिवारों से जुड़े हैं अधिकतर खरीदार

सीलिंग की जमीन खरीदने वाले अधिकतर लोग सैनिक परिवारों से जुड़े हैं। प्रशासन यह मान रहा है कि इन लाेगों को भ्रम में रखकर जमीन बेची गई है। इनपर कोई कार्रवाई तो नहीं होगी लेकिन जमीन बेचने में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुनादी कराकर लोगों को कर रहे जागरूक

भविष्य में कोई भू माफिया के चंगुल में न फंसे इसके लिए तहसील प्रशासन की ओर से सीलिंग की जमीन वाले क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि सीलिंग की जमीन यदि कोई बेचने की कोशिश कर रहा है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें और जमीन खरीदने से बचें। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन में सोमवार को मुनादी कराई गई

सीलिंग की जमीन बेचने वाले भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है कि उनके क्षेत्र में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री न होने पाए। जमीन से जुड़ी जानकारी रजिस्ट्री कार्यालय को भी दे दी गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे इस तरह की जमीन न खरीदें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.