गोरखपुर से बनारस तक उड़ेगा सी प्लेन, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने की घोषणा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोरखनाथ की नगरी को बाबा विश्वनाथ की नगरी से सी प्लेन के जरिये जोड़ा जाएगा। रामगढ़ताल में सी प्लेन उतरेगा। रामगढ़ताल का उपयोग एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में भी किया जाएगा।

गोरखपुर में योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोरखनाथ की नगरी को बाबा विश्वनाथ की नगरी से सी प्लेन के जरिये जोड़ा जाएगा। रामगढ़ताल में सी प्लेन उतरेगा। कभी उपेक्षित रामगढ़ताल की निखरी खूबसूरती के सभी साक्षी हैं। अब इसका उपयोग एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में भी किया जाएगा। दिल्ली-लखनऊ के आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही यहां से उड़ा सी प्लेन वाराणसी में गंगा नदी में उतरेगा। मां गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाकर, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सी प्लेन से ही वापस गोरखपुर लौट सकेंगे। जल्द ही मेट्रो भी गोरखपुर आने वाली है।

नगर निगम को 127 साल बाद नया सदन भवन

दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में 524 करोड़ 61 लाख रुपये की 224 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। पांच साल में बदलते गोरखपुर को सभी लोगों ने देखा है। यह नया गोरखपुर है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां खाद कारखाना और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया था। हमारा संकल्प नए उमंग से गोरखपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है। सीएम योगी ने कहा कि नगर निगम के लिए यह गौरव का क्षण है। निगम को 127 साल बाद नया सदन भवन मिला है। यह गोरखपुर के लिए स्मरणीय पल है। यह पूरे प्रदेश का सबसे भव्यतम सदन भवन है। नगर निगम गोरखपुर के इतिहास एवं विकास पर आधारित विस्तृत ग्रंथ बनवाएं और इसे यहां की लाइब्रेरी का हिस्सा बनाएं।

 

 

यह भी पढ़ें

गोरखपुर में इन रूटों पर आज से सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्‍ट्र‍िक बसें, इतना लगेगा क‍िराया

 

युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दूंगा

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के मंच से गुरुवार को रामगढ़ताल स्थित महंत दिग्विजनाथ पार्क में युवाओं में स्मार्टफोन व टैबलेट और वाटर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के शुभारंभ की भी घोषणा की। कहा कि वाटर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के जरिये गोरखपुर जल क्रीड़ा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय केंद्र बनेगा। पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल योजना की सौगात देते हुए कहा कि इससे दाउदपुर, शिवपुर सहबाजगंज, गोपलापुर आदि इलाकों में एक लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.