![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अभियान को धार देने के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। जनविश्वास यात्रा के तहत मुरादाबाद में रैली करते हुए शाह ने एक तरफ योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की तो दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शाह ने योगी सरकार आने के बाद यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि प्रदेश में अब बाहुबली नहीं, सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं।
अमित शाह ने 2017 से पहले यूपी में माफियाराज का आरोप लगाते हुए कहा, ''सपा सरकार में हर जनपद में जनता को बाहुबली परेशान करते थे। हमारी बहन-बेटियों को परेशान करते थे, जमीन छीन लेते थे। आज योगी जी की सरकार में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, केवल बजरंग बली दिखाई पड़ते हैं।'' अखिलेश यादव के 'जिन्ना बयान' पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ''जब चुनाव आता है तो अखिलेश जी को बाबू कल्याण सिंह याद नहीं आते, बल्कि उनकों जिन्ना याद आता है। न्ना्ा
केवल भाजपा ही कर सकती है विकास: शाह
शाह ने कहा, ''ये सपा वाले गरीब को घर दे सकते हैं क्या?, गरीबों को पांच लाख की दवाई दे सकते हैं क्या?, बिजली दे सकते हैं क्या?, गरीबों को शौचालय दे सकते हैं क्या? अगर कोई कर सकता है तो मोदी जी कर सकते हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''पिछले चुनाव में यहां राहुल जी भी जनसभा करने आए थे। आपको याद होगा वह फैक्ट्री में आलू लगा रहे थे। ये सपा, बसपा और कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं, अगर कोई विकास कर सकता है तो वह भाजपा कर सकती है।''