संतकबीर नगर में आज एक घंटा पांच मिनट रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को संतकबीर नगर पहुंचेंगे। वहां यहां गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया के पास स्थित काशीराम शहरी आवास योजना के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे

गोरखपुर, 2022 केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया के पास स्थित काशीराम शहरी आवास के पीछे मैदान में आएंगे। ये यहां पर एक घंटा पांच मिनट तक रूकेंगे। इसके बाद पुन: हेलिकाप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आ गया है।

दोपहर में संतकबीर नगर पहुंचेंगे गृहमंत्री

अकेंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दोपहर के डेढ़ बजे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैदान पर बने हैलीपेड में हेलिकाप्टर से उतरेंगे। यहां से कार पर बैठकर 01:37 बजे मंच के पास पहुंचेंगे। स्थानीय नेताओं व संगठन के लोग 01:37 बजे से 01:42 बजे तक स्वागत करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 01:42 बजे से 01:47 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री 01:47 बजे से 02:27 बजे तक भीड़ को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 02:35 बजे हैलीपेड से हेलिकाप्टर के जरिए गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजामात

केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक-छह, पुलिस क्षेत्राधिकारी-17, निरीक्षक-54, उप निरीक्षक-233, महिला उप निरीक्षक-आठ, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल-923, महिला कांस्टेबल-128 तथा पीएसी चार कंपनी लगी रहेगी। इसके अलावा एलआइयू व अन्य खुफिया कर्मी भी कार्यक्रम स्थल पर जमे रहेंगे। प्रवेश द्वार के पास मेटल डिटेक्टर लगा रहेगा। यहां पर तलाशी लेने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। एसपी डा. कौस्तुभ ने कहा कि कार्यक्रम शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

छह जोनल और 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी

छह जोनल और 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। बस्ती जिले के एडीएम वित्त एवं राजस्व अभय कुमार मिश्र बतौर जोनल मजिस्ट्रेट हेलीपैड के इनर व आउटर कार्डन पर तैनात रहेंगे। मेंहदावल के एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी हेलीपैड के चारों तरफ सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ के एसडीएम न्यायिक प्रदीप कुमार यादव हेलीपैड इनर कार्डन, हेलीपैड से मंच तक मार्ग व्यवस्था, स्विस कार्टेज व वीवीआइपी प्रवेश की कमान संभालेंगे। खलीलाबाद के तहसीलदार शेख आलमगीर द्वार एवं वीवीआइपी से मिलने वाले लोगों को लाइन अप करने की व्यवस्था करेंगे। सिद्धार्थनगर जिले के एडीएम वित्त एवं राजस्व उमाशंकर सिंह बतौर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मंच व इसके आसपास मौजूद रहेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.