![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_01_2022-cold_wave_22343355.jpg)
RGAन्यूज़
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं कोहरे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुबह के समय चारों ओर घना कोहरा छाया रह
अभी जिला अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन समेत रैन बसेरों पर ही जल रहे हैं।
मुरादाबाद। नए वर्ष की पहली सुबह की शुरुआत शीतलहर के साथ होगी। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सूरज की किरणें शीतलहर में गुम हो जाएंगी। लोगों को कंपकंपाने वाली ठंड का अहसास होगा। कल दो जनवरी को सुबह के समय धुंध या कोहरा छाया रहेगा, इसके बाद आसमान साफ हो सकता है। मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहेगा। अभी ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है।
गुरुवार की सुबह भी ठंड से हाथ पैर सुन्न हो गए थे। घरों, गलियों व चौराहों पर अलाव जलाकर लोग तापते नजर आए। हालांकि शुक्रवार को ठंड में मामूली रूप से राहत मिली थी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं सुबह के समय कोहरे में वाहनों को सुबह फाग लाइट जलाकर निकलना पड़ा। कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए गुजर रहे हैं। ठंड बढ़ने से लोग पैर से लेकर सिर तक पूरी तरह ढंके नजर आए। धूप निकली। लेकिन, उसमें भी तेजी नहीं थी, जिससे धूप सेंकने पर कोई राहत नहीं मिल सकी। छोटे बच्चों सर्दी का मौसम जकड़ने लगा है। जिससे महिलाएं अपने बच्चों को घरेलू उपाय से सर्दी से बचने के इंतजाम भी करने लगी हैं। ठंड का असर बाजार में नजर आया। कोहरा छाए रहने से बाजार में सुबह 11 बजे और दिनों की अपेक्षा भीड़ थी। खरीदारी करने को लोग एक बजे से निकले। जिससे सबसे अधिक भीड़ गर्म कपड़े खरीदने वालों की दुकानों पर नजर आई। फड़ से लेकर दुकानदारों के काउंटर पर भीड़ थी। नगर निगम के अलाव जलने तो शुरू हुए लेकिन, अभी जिला अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन समेत रैन बसेरों पर ही जल रहे हैं।