सैंपल देकर वैष्‍णो देवी दर्शन के ल‍िए न‍िकल पड़ा व्‍यक्ति, र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आने पर कटरा से लौटा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Moradabad coronavirus latest update स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेतावनी दी है कि वह वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दे और कार द्वारा वापस लौट आए जम्मूतवी के किसी अस्पताल में भर्ती हो जाए या टैक्सी द्वारा मुरादा

जिले में दस कोरोना संक्रमित मिले, स्कूल से लौटे छात्र कोरोना संक्रमित।

मुरादाबाद।  जिले में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। एक व्यक्ति कोरोना की जांच के ल‍िए सैंपल देकर वैष्णो देवी के दर्शन के ल‍िए निकल पड़ा। जांच में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसे कटरा से लौटने का आदेश दिया गया है। शनिवार को प्राइवेट लैब से अलग-अलग समय तीन बार जांच रिपोर्ट मिली। इसमें दस लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए

स्वास्थ्य विभाग टीम संक्रमित व्यक्ति से मोबाइल द्वारा संपर्क करना शुरू कर दिया है, जिसमें कोरोना संक्रमण होने के कारण जानने के साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित रामगंगा विहार निवासी व्‍यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया क‍ि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 24 घंटे पहले कोरोना की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता है। शुक्रवार को प्राइवेट लैब को नमूना दिया और बिना जांच रिपोर्ट आए ही ट्रेन के द्वारा वैष्णो देवी की यात्रा के लिए चल दिए थे। शनिवार दोपहर में कटरा पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेतावनी दी है कि वह वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दें, जम्मू के किसी अस्पताल में भर्ती हो जाएं या टैक्सी द्वारा मुरादाबाद लौट आए। महानगर के एक महिला चिकित्सक का 14 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। पूछताछ करने पर महिला चिकित्सक ने बताया कि गुरुवार को उसका बेटा स्कूल गया था, स्कूल से लौटने के बाद तेज बुखार हो गया। इसका इलाज प्राइवेट चिकित्सक से करा रहे हैं। जांच में नियार्तक फर्म के एक प्रबंधक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। काठ रोड पर रहने वाले 81 वर्षीय निर्यातक भी कोरोना से संक्रमित हुए हैे। संक्रमित होटल व्यवसायी के बेटे के साथ खेलने वाला दस वर्षीय बालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा मिलन विहार की रहने वाली महिला, कुमार कुंज में रहने वाली महिला, रामगंगा विहार के रहने वाले 14 वर्षीय क‍िशोर, गंज बाजार 39 वर्षीय महिला, लाजपत नगर की 31 वर्षीय महिला, हरलाल नगर के 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि शनिवार को जिले में 10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। वर्तमान में महानगर में चार टीम कोरोना की जांच कर रही थी, जिसकी संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.