जननायक समेत 16 ट्रेनें आज से पांच दिनों तक रहेंगी निरस्त, 20 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, यहा देखें सूची

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

रेलवे यात्र‍ियों को आज से कुछ द‍िनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यार्ड र‍िमॉडलिंग और रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों को न‍िरस्‍त कर द‍िया गया हैं। कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से पहुं

रोजा यार्ड का रिमाडलिंग व बरतारा तक दोहरीकरण, 20 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

मुरादाबाद,। रोजा यार्ड का रिमाडलिंग और बरतार तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने सोमवार से शुक्रवार तक 16 ट्रेनों को निरस्त कर द‍िया है। 20 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इससे मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना प

रोजा से सीतापुर तक विद्युतीकरण का काम काफी पहले हो चुका है। इसके अलावा ऊंचोलिया से महोली तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया गया है। महोली से सीतापुर तक दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। यह काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। रोजा से बरतारा के बीच दोहरीकरण और रोजा यार्ड का रिमाडलिंग नहीं किया गया है। इसके कारण रोजा से सीतापुर मार्ग पर ट्रेनों को संचालन करने में परेशानी होती है, कई बार ट्रेनों को बरतारा स्टेशन या रोजा स्टेशन पर घंटों रोके रखा जाता है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रोजा यार्ड का रिमाडलिंग व बरतारा तक दोहरीकरण का काम तीन से सात जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान 16 ट्रेनों को निरस्त और 20 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

निरस्त ट्रेनों की सूची :

अप व डाउन दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन कांठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस : पांच जनवरी से सात फरवरी तक

अप व डाउन प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन मंडवुआडीह-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस : पांच व छह जनवरी तक

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.