![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_01_2022-images_33_22348662.jpg)
RGAन्यूज़
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे इसी दौरान एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग
पाकबड़ा के दवा विक्रेता के साथ लूट का पर्दाफा
मुरादाबाद, । जिले के पाकबड़ा में दवा विक्रेता से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपित के पास 21 हजार 150 रुपये की नकदी बरामद की है। जबकि आरोपित के दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की।
बीते सात दिसंबर को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में प्रमोद श्रीवास्तव के मेडिकल स्टोर में घुसकर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपित दवा विक्रेता की कनपटी में तमंचा लगाकर 1.39 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित प्रमोद श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपित नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क के पास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे, इसी दौरान एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग गए। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम शुऐब अख्तर उर्फ मिक्की निवासी शनिवार का बाजार पाकबड़ा बताया। पुलिस ने शुऐब के पास लूट की रकम में 21 हजार 150 रुपये बरामद किए। आरोपित ने बताया कि उसने शोभित सिंघल उर्फ बनिया और शिव कुमार उर्फ शिवा के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपित बरेली के निवासी हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की