![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2022-railway_logo_22357225_114222831.jpg)
RGAन्यूज़
रेलवे बोर्ड ने मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स बनाने की योजना अपने बजट में ही तैयार कर दिया था। अब इसे अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी है। विभागीय सूत्रों की माने तो यह काम्पलेक्स रेलवे स्टेशन के आस- पास सरकुलेटिंग एरिया में ही बनाया जाये
रेलवे स्टेशनों पर मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। - प्रतीकात्मक तस्वीर
गोरखपुर,। अब स्टेशन परिसर में ही एक छत के नीचे यात्रियों को उनके उपयोग की सारी वस्तुएं मिल जायेंगी। यानि ट्रेन से उतरिये, खरीददारी कीजिये और घर जाइये। रेल प्रशासन यह सुविधा अपने यात्रियों को देने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और बरेली सहित देश के अन्य 93 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स 'एमएफसी' बनाकर तैयार हो जायेगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्टेशन परिसर में एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी सुविधाएं, मिल जायेंगी उपयोग की सारी वस्तुएं
रेलवे बोर्ड ने मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स बनाने की योजना अपने 'बजट' में ही तैयार कर दिया था। अब इसे अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी है। विभागीय सूत्रों की माने तो यह काम्पलेक्स रेलवे स्टेशन के आस- पास 'सरकुलेटिंग एरिया' में ही बनाया जायेगा। जिसका क्षेत्रफल 1000 से लेकर 3000 वर्ग मीटर के बीच होगा। हालांकि स्टेशन पर उपलब्ध भूमि के अनुसार इसके क्षेत्रफल का दायरा घटाया- बढ़ाया जा सकता है। बोर्ड ने इसको विकसित करने की जिम्मेदारी रेल भूमि विकास प्राधिकरण 'आरएलडीएÓ को सौंपा है। प्राधिकरण ने इन काम्पलेक्सों को बनाने के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस काम्पलेक्स में शापिंग, फूड स्टाल, रेस्तरां, पीसीओ बूथ, एटीएम, बजट होटल, वैराइटी स्टोर्स, पार्किंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जहां यात्री स्टेशन पर उतरकर अपने उपयोग की वस्तुएं आसानी से खरीद सकेंगे। साथ ही उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
गोरखपुर, बरेली सहित देश के 93 रेलवे स्टेशनों पर बनेगा काम्पलेक्स
मालूम हो कि पूर्वोत्तर रेलवे रेल प्रशासन ने पहले ही गोरखपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की पहल शुरू कर दी है। इसको अमली जामा पहनाने के लिए महाप्रबंधक ने तीन समितियां भी गठित कर दी हैं। अब यहां मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स बनाने की तैयारी भी शुरू हो गयी है। यानि पूर्वांचल के यात्रियों की बल्ले- बल्ले। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने यह योजना विदेशी स्टेशनों की तर्ज पर तैयार की है। यूरोपीय देशों के स्टेशन पर नियमित यात्रियों को बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती। वे अपनी यात्रा के दौरान ही मार्केटिंग भी करते रहते है। इससे उनके कीमती समय की बचत होती है। साथ ही एक कैम्पस वह सारे सामान और सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, जिनकी उन्हें जरूरत होती है। अब यह सुविधा यहां भी उपलब्ध होगी।