![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_01_2022-corona_new_strain_22371448.jpg)
RGAन्यूज़
एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद भी लोग सावधानी बरतने के मूड में नहीं हैं। हालात यह हो चुके हैं कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शारीरिक दूरी के नियम का कोई पालन नहीं किया जा
शारीरिक दूरी नहीं रखी तो हालात और भी हो सकते हैं गंभीर।
मुरादाबाद, । सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के 14 अधिकारी-कर्मचारियों समेत जिले के 327 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में 1412 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हो चुके हैं। चार मरीज कोविड एल टू अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसके बाद भी हम सुधरने को तैयार नहीं हैं।
हालात यह हो चुके हैं कि संक्रमण पिछले साल के मुकाबले 18 गुना रफ्तार से फैल रहा है। शहर में सिविल लाइन के चार, मुगलपुरा, इलेवन आर्चिड, आरटीओ कार्यालय, आकाश रेजिडेंसी, लाइनपार केजीके होम्यापैथिक कालेज, मुगलो वाली मस्जिद के पास मुगलपुरा, पीतल बस्ती दयानंद कालोनी, रामपुर रोड स्थित इंद्रा कालोनी, बुद्धि विहार आवास विकास, आकाश रेजिडेंसी, आबिद नगर टीला करूला, पटेल नगर, रेलवे हरथला कालोनी, काेठीवाल नगर, मानसरोवर कालोनी, डबल फाटक, जवाहर नगर हरपाल नगर, आशियाना कालोनी, जिगर कालोनी, 23 वीं वाहिनी पीएसी, मधुरग्रीन विला, बगला गांव पुलिस चौकी, पेपर मिल अगवानपुर, ताज बैंक्वेट हाल, साईं मंदिर रोड दीनदयाल नगर, चंद्रनगर, 11 टीएमयू कैंपस, थाना गलशहीद, गांधी नगर, पीर का बाजार, सम्राट अशोक नगर, स्टेशन कालोनी, कपूर कंपनी रोड, पटपट सराय कोठीवाल आदि स्थानों पर कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है। एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद भी लोग सावधानी बरतने के मूड में नहीं हैं। हालात यह हो चुके हैं कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शारीरिक दूरी के नियम का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। स्थिति यही रही तो संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ेगी। इसलिए संभल जाइए और शरीरिक दूरी के नियम के साथ मास्क जरूर लगाईये।
संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। हम सभी को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना है। बार-बार हाथ धोने की आदत डालनी है। इसमें लापरवाही नहीं बरतें।