दलपतपुर के पास रेल फाटक की आज से होगी मरम्मत, दूसरे फाटकों से गुजर सकेंगे वाहन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

दलपतपुर के पास मंगलवार से रेल फाटक का मरम्मत किया जाएगा। जिससे फाटक को बंद रखा जाएगा इस दौरान वाहन बगल के रेल फाटकों से होकर गुजारे जाएंगे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ मुरादाबाद कार्यालय से पत्र जारी किया गया

दोनों फाटक से वाहन को गुजरा जाए

मुरादाबाद,। दलपतपुर के पास मंगलवार से रेल फाटक का मरम्मत किया जाएगा। जिससे फाटक को बंद रखा जाएगा, इस दौरान वाहन बगल के रेल फाटकों से होकर गुजारे जाएंगे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ मुरादाबाद कार्यालय से पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा है कि मंगलवार से शुक्रवार तक रेल फाटक संख्या 410 सी (दलपतपुर स्टेशन के पास) डाउन रेल मार्ग पर मरम्मत की जाएगी। इस दौरान रेल फाटक को बंद रखा जाएगा। इस फाटक के बगल में फाटक संख्या 409 व 411 है। दोनों फाटक से वाहन को गुजरा जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने शुरू की चुनावी तैयारी : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद रेल प्रशासन भी चुनावी मूड में आ गया है। चुनाव ड्यूटी के लिए अर्द्धसैनिक बलों को लेकर एक स्थान से दूसरे जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सोमवार को पहली चुनाव स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद से होकर गुजरी। लोकसभा या विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद रेलवे की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा की चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सरकार निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्द्ध सैनिक बलों को विभिन्न राज्यों भेजा जाता है। रेलवे सैनिक ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाती है और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को बीच रास्ते में मांग पर खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहली बार पश्चिम बंगाल से सैनिक को लेकर पंजाब के लिए लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह स्पेशल ट्रेन सोमवार रात में मुरादाबाद पहुंची। यहां नौ सौ सैनिकों को आइआरसीटीसी द्वारा खाना उपलब्ध कराया गया। अब कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। चुनाव स्पेशल ट्रेनों के कोच में रेल मंडल के शाहजहांपुर बरेली, हापुड़, मुरादाबाद पानी भरने की व्यवस्था की गई है। मुरादाबाद जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है, विभिन्न स्थानों से अर्द्धसैनिक बल, राज्य पुलिस के फोर्स को मुरादाबाद आना है, बाहर से आने वाले फोर्स ट्रेन द्वारा आएगी। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में फोर्स को भेजने जाने वाले फोर्स को ट्रेन से मुरादाबाद लाया जाएगा और यहां से सड़क मार्ग द्वारा भेजा जाएगा। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.